दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी में कनिष्ठ अधिकारी बनने 200 से अधिक ने दी कौशल परीक्षा
07-Jun-2022 9:52 PM
एनएमडीसी में कनिष्ठ अधिकारी बनने 200 से अधिक ने दी कौशल परीक्षा

आज खनन, भूविज्ञान, सर्वे विभाग के पदों के लिए होगी परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 जून।
मंगलवार को एनएमडीसी में कनिष्ठ अधिकारी पदों की भर्ती के लिए बचेली के केन्द्रीय कर्मशाला भवन सीडब्ल्यूएस में पर्यवेक्षक कौशल परीक्षा आयोजित हुई।

बताया जा रहा है कि मेकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल विभाग के कुल 54 पदों के लिए 200 से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए। खनन, भूविज्ञान एवं सर्वे विभाग के 40 पदों के लिए 8 जून को परीक्षा का आयोजन होगा। सीआईएसएफ जवानों की सुरक्षा के बीच दस्तावेज परीक्षण के बाद कौशल परीक्षा लिया गया।

गौरतलब है कि एनएमडीसी की बचेली, किरंदुल, दोणोमलै, पन्ना परियोजना के लिए कनिष्ठ अधिकारी के लिए लिखित परीक्षा 24 अप्रैल को हुई थी, जिसके बाद एक अनुपात तीन में अभ्यर्थियों का चयन कौशल परीक्षा के लिए किया गया था।

खनन, सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, भूविज्ञान इन विभागों में कुल 94 पदों के लिए भर्ती निकली थी। इस पदों के योग्यता के लिए विषय से संबंधित तकनीकी स्नातक की आवश्यकता थी एवं डिप्लोमा होने पर अनुभव की आवश्यकता थी।

परीक्षा को आयोजित कराने मुख्यालय हैदराबाद से कार्मिक सहायक महाप्रबंधक संधाशु वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक फेड्कि, बचेली से कार्मिक सहायक महाप्रबंधक एसपी सिंह, सहायक प्रबंधक दुर्गा प्रसाद साहू, किरंदुल से कार्मिक उपमहाप्रबंधक वेलवसंथम, सहायक महाप्रबंधक विजय कुमार परीक्षा आयोजन में लगे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news