बस्तर

तालाब निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंचा जांच दल
07-Jun-2022 9:57 PM
तालाब निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर पहुंचा जांच दल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 7 जून।
जनपद पंचायत के कोंडामासम और अटुकपल्ली में नवीन तालाब निर्माण में गड़बड़ी को लेकर पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम की शिकायत के बाद कलेक्टर के आदेश पर जांच दल टीम ने गांव पहुंच जांच की।

तालाब निर्माण में गड़बड़ी की जांच निष्पक्ष करने के उद्देश्य से बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने पत्रकारों को भी जांचदल के साथ कवरेज करने की अनुमति दी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी उत्तम पंचारी, सब इंजीनियर सोनी व कार्यरोपण अधिकारी प्रदीप कोराम जांच दल बनाकर गत दिनों कोण्डामासम पहुंच जांच की गई।

ज्ञात हो कि ‘छत्तीसगढ़’ में 21 जनवरी 2022 में ‘पुराने तालाबों की लीपापोती कर नया बनाया, लाखों की हेराफरी का आरोप’ प्रकाशित किया गया था। इस खबर के खबर प्रकाशित होने के बाद तथाकथित अज्ञात लोगों द्वारा  पर्चा जारी कर पत्रकारों पर दबाव बनाया गया था। पर्चा जारी होने के बाद के कुछ समय तक पत्रकार दहशत में थे। इस मामले को लेकर बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी से मिले। विधायक ने इसे गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया कि  इस तालाब निर्माण में अगर घोटाला हुआ है तो घोटालेबाज को बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकारों का दल कलेक्टर से मिला, संयोगवश सीईओ जिला पंचायत वहीं पर मौजूद थे। कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने इस तालाब निर्माण में हुई धांधली पर निष्पक्ष जाँच का आश्वासन दिया।

ज्ञात हो कि यहाँ 1985-86 में वन विभाग द्वारा जंगली जीव- जंतु के पानी पीने के लिए तालाब बनाया। ग्रामीणों का कहना है कि 2015-16 में तत्कालीन सरपंच-सचिव द्वारा इसी तालाब का गहरीकरण कराया गया, जिसका मजदूरी भुगतान आज तक नहीं हुआ। ऐसा  पटवारी का कहना है कि उक्त तालाब अतिवृष्टि के कारण लगभग 2018-19 में टूट गया था, जिसमें कुछ ग्रामीणों को मुआवजा राशि मिली है । वार्ड पंच श्रीमती यालम का कहना है कि मैंने नवीन तालाब निर्माण के लिए जंगल में जमीन साफ कराया, बार- बार कहने के बाद भी सरपंच- सचिव उसी पुराने तालाब को नया बनाने के लिए अड़ गए।  पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भी उक्त खबर प्रकाशित होने के बाद वहाँ गए।
 
इधर, पत्रकारों का कहना है कि अगर निष्पक्ष जाँच नहीं होती है। हम उच्च न्यायालय में जनहित याचिका लगाने की तैयारी में है।

क्या है मामला
पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम के द्वारा प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया गाया था कि महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत अटुकपल्ली जनपद पंचायत भोपालपटनम में नवीन तालाब निर्माण कार्य कोंडामासम नवीन तालाब निर्माण आटुकपल्ली का तालाब निर्माण किए बिना ही राशि आहरण कर लिया गया है।

नवीन तालाब निर्माण कोण्डामासम प्रशासनिक स्वीकृति 17.15 लाख है व नवीन तालाब निर्माण अटुकपल्ली 19.39 लाख स्वीकृति प्रदान की गई थी। राजाराम तोड़ेम के  शिकायत व अखबारों में प्रकाशित खबर के आधार पर जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news