बस्तर

सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने सौंपा ज्ञापन
07-Jun-2022 10:06 PM
सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जून।
बस्तर प्रभारी सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को अन्यत्र स्थानांतरण करने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन ने संभाग आयुक्त बस्तर संभाग एवं कलेक्टर बस्तर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग बस्तर को ज्ञापन सौंपा।

गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन ने विकासखंड अन्तर्गत संचालित स्कूलों में कार्यरत अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के साथ मानसिक रूप से प्रताडि़त कर भेदभावपूर्ण  व्यवहार करते हुए जातिगत दुर्भावना से प्रेरित होकर नीचा दिखाने का प्रयास किया जाने का आरोप लगाया है। सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन जिला बस्तर एवं आदिवासी युवा छात्र संगठन के सैकड़ों लोगों ने आज लाल बहादुर शास्त्री मैदान बस्तर में एकत्रित होकर  नाराजगी जाहिर करते हुए सहायक खंड शिक्षा अधिकारी को अन्यत्र स्थानांतरण करने के लिए ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान गवर्नमेंट एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन जिला बस्तर, सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग और आदिवासी युवा छात्र संगठन के पदाधिकारी सहित शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news