बस्तर

तालाब में जाल में फ़ंसी मादा मगरमच्छ
08-Jun-2022 1:18 PM
तालाब में जाल में फ़ंसी मादा मगरमच्छ

वन विभाग ने इंद्रावती में छोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जून।
बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत एरण्डवाल के गोरोमुंडा तालाब में मंगलवार की सुबह तालाब में मछली पकड़ रहे मछुआरे के जाल में एक मादा मगरमच्छ फंस गई। मगरमच्छ के पकडऩे की सूचना मिलते ही गाँव के लोग तालाब पहुँच गए, जहाँ कोटवार ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ ही डायल 112 की टीम को दी, जहाँ मगरमच्छ को सुरक्षित चित्रकोट के इंद्रावती नदी में छोड़ा गया।

मामले की जानकारी देते हुए चित्रकोट रेंजर प्रकाश ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को गोरोमुंडा तालाब में रोजाना की तरह मछुआरे मछली पकड़ रहे थे, अचानक एक मछुआरे के जाल में मछली फंसने की जानकारी लगते ही जाल को जैसे ही बाहर निकाला, उसमें एक 4 फ़ीट की मादा मगरमच्छ फंसी मिली। मगरमच्छ को देखते ही गाँव में हडक़ंप मच गया।

गाँव के कोटवार ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वनपाल जयसिंह मरकाम, शंकर बघेल के साथ ही चौकीदार तुलसीराम बघेल के अलावा डायल 112 की टीम मौके पर पहुँचकर मादा मगरमच्छ को बांधकर अपने साथ चित्रकोट इंद्रावती नदी में ले जाकर सही सलामत छोड़ा गया।

बताया जा रहा है कि मगरमच्छ 4 फ़ीट के होने के साथ ही 2 मीटर लंबा व 80 सेंटीमीटर गोलाई का था, जिसे नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
ज्ञात हो कि अभी पिछले माह मई की 25 तारीख को इसी तरह पुराना पुल में मछली पकडऩे के दौरान एक 4 फ़ीट का मगरमच्छ पकड़ा गया था, जिसे रेंजर देवेंद्र वर्मा के निर्देश पर कांगेर घाटी में सुरक्षित छोड़ा गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news