बस्तर

शराब पीकर वाहन चलाते 4 पर 10-10 हजार जुर्माना
08-Jun-2022 9:17 PM
शराब पीकर वाहन चलाते 4 पर 10-10 हजार जुर्माना

रफ्तार से बाइक चलाते मिले, 20 से अधिक के लाइसेंस निलंबन के लिए आरटीओ को पत्र भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जून।
बुधवार को अलग-अलग जगहों पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें शराब पीकर वाहन चला रहे 4 वाहन चालकों के खिलाफ 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया।

यातायात पुलिस प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि रोजाना बढ़ रहे सडक़ हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हंै, जिसका सबसे बड़ा कारण है कि या तो बाइक की रफ्तार अधिक होती है या फिर लोग शराब का सेवन करते हुए नियमों का उल्लंघन करते हुए मनमाना वाहनों को चलाते है, ऐसे ही मामलों में आज यातायात पुलिस ने 4 मामले दर्ज करने के बाद सभी को न्यायालय भेजा गया,जहाँ न्यायालय के द्वारा इन पर 10 -10 हजार का जुर्माना लिया गया, इसके अलावा 20 से अधिक बाइक चालकों को भी पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर पकड़ा, जिनका लाइसेंस के निलंबन के लिए आरटीओ को भी पत्र भेजा गया है।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से लोगों के द्वारा यातायात पुलिस के द्वारा नियमों के बताये जाने के बाद भी उनका पालन नहीं कर रहे थे, जिसका नतीजा था कि आये दिन सडक़ हादसों में इजाफा हो रहा था, इसी तरह मंगलवार को कंगोली के एलआईसी कॉलोनी के पास एक ट्रैक्टर व बाइक की भिड़ंत हो गई थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी, लोगों का कहना था कि मोड़ होने के कारण दोनों ने अपने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण एक को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news