बस्तर

18 करोड़ के लालच में किसान के घर नकाबपोशों ने की थी डकैती
09-Jun-2022 10:13 PM
18 करोड़ के लालच में किसान के घर नकाबपोशों ने की थी डकैती

9 गिरफ्तार, कार व मोटरसाइकिलें जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 9 जून।
किसान के घर में पुराना सिक्का होने के बाद उसे बेचने पर किसान को 18 करोड़ रुपये मिले हैं, जिसे किसान ने अपने घर के अंदर दबा कर रखा है, इसी सूचना पर 4-5 जून की दरमियानी रात को किसान के घर में 9 नकाबपोशों के द्वारा घर के सदस्यों को बंधक बनाते हुए घर के संदूक में रखे 30 हजार नगद के साथ ही 2 मोबाइल भी लेकर फरार हो गए थे। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस की अलग-अलग टीम ने आरोपियों की पतासाजी में जुट गई, जहाँ 4 दिन की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने 9 आरोपियों को पकडऩे में सफलता हासिल की, जिसमें पुलिस ने घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग की गई मोटरसाइकिलें व कार आदि को जब्त कर लिया है।

गुरुवार को एएसपी ओपी शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 4 एवं 5 जून की दरमियानी रात घाटधनोरा में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी बलदेव बघेल के घर में घुसकर डकैती कर 30 हजार रूपये एवं दो मोबाईल लूट कर घटना को अंजाम दिया गया। घटना पर प्रार्थी बलदेव बघेल के रिपोर्ट पर थाना बडांजी़ में डकैती का अपराध दर्जकर जांच में लिया गया था।

जांच के दौरान छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा के संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखी जा रही थी, एवं क्षेत्र के लोगों के गतिविधियों पर भी निगाह रखी गई थी। पतासाजी के घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों से सबूतों के आधार पर संदेही दीगम कश्यप निवासी तालुर, वासुदेव ठाकुर निवासी कुदालगांव की पहचान की गई, जिसकी धरपकड़ हेतु टीम भेजकर ग्राम तालुर एवं कुदालगांव से दीगम कश्यप एवं वासुदेव ठाकुर को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा कुछ अन्य आरोपियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम घाटधनोरा में डकैती करना स्वीकार किया एवं अन्य आरोपियों लखमु कश्यप, रामेश्वर पाण्डेय, लेबोराम भारती, राजेश बघेल, धनुर्जय बघेल, लक्खुराम कश्यप, सुखराम ठाकुर के साथ घटना को अंजाम देना की बात बताई।

आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निरीक्षक तामेश्वर चौहान, राजेश मरई, धनंजय सिन्हा, एमन साहू, सुरित सारथी एवं उप निरीक्षक अरूण नामदेव के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना किया गया था। टीम ने कुदालगांव, तालुर, टाकरागुडा, सालेमेटा, दुबेउमरगांव, देउरगांव और इच्छापुर एवं आसपास के क्षेत्रों में संदेहियो की पहचान कर आरोपी लखमु कश्यप, रामेश्वर पाण्डेय, लेबोराम भारती, राजेश बघेल, धनुर्जय बघेल, लक्खुराम कश्यप, सुखराम ठाकुर सभी निवासी जिला बस्तर को पकड़ा। जिनसे पूछताछ करने पर सभी ने  4 एवं 5 जून के दरमियानी रात को घाटधनोरा में बलदेव बघेल के घर के संदूक में रखे 30,000/-रूपये और 2 मोबाईल को डकैती डालकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। मामले के कुछ अन्य संदेही भी संभावित हंै, जो अन्य राज्य से संबंधित हंै।

पुलिस को आरोपी धनुर्जय बघेल सालेमेटा को पता चला था कि मामले के प्रार्थी बलदेव बघेल के पास पुराना सिक्का बेचने से करोड़ों रूपये की नगदी राशि रखा है जिसे वह अपने घर में गाड़ कर रखा है। उक्त बात धनुर्जय ने मामले के मुख्य आरोपी दीगम कश्यप ग्राम तालुर को बताया। जिस पर दीगम कश्यप के द्वारा अन्य आरोपियों लखमु कश्यप, रामेश्वर पाण्डेय, लेबोराम भारती, वासुदेव ठाकुर, राजेश बघेल, धनुर्जय बघेल, लक्खुराम कश्यप, सुखराम ठाकुर एवं ओडिशा के कुछ व्यक्तियों के साथ मिलकर बलदेव बघेल के घर में लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।

योजना के अनुसार 4 जून को सभी आरोपी 2 चार पहिया वाहन एवं 4 मोटर सायकल से रात करीब 12 बजे ग्राम टाकरागुडा में इकठ्ठा हुए एवं बलदेव के घर में पहुंचकर घर की घेराबंदी कर घर के संदूक में रखे 30,000/-रूपये नगद और 2 मोबाईल को डकैती डालकर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। डकैती से मिले पैसों को आपस में बांट लिया गया। मामले में आरोपियों के द्वारा डकैती करने पर आरोपियों के कब्जे से डकैती की राशि 5,300/- बरामद किया गया है। मामले में सभी 9 आरोपियों को थाना बडांजी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news