बस्तर

पुलिस ने बैग में मिले नगदी को मालिक को ढूंढकर सौंपा
10-Jun-2022 10:15 PM
पुलिस ने बैग में मिले नगदी को मालिक को ढूंढकर सौंपा

जगदलपुर, 10 जून। कोतवाली पुलिस ने बैग में मिले नगदी रकम को प्रार्थी की पतासाजी कर उन्हें सुपुर्द किया।
 
पुलिस थाना कोतवाली में8 जून को रात्रि में किशन ढाबा के संचालक संदीप त्रिपाठी के साथ मनोज तोमर ने थाना आकर एक नीला रंग का बैग, जो इनके ढाबा के सामने गिरा पड़ा हुआ, मिलने की सूचना देने पर उनके समक्ष बैग का चेक किया गया। जिसमें नगदी रकम 1,48,000/-रूपये, चेकबुक व अन्य दस्तावेज मिला।

जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक एमन साहू एवं थाना स्टाफ सउनि. नीलाम्बर नाग के हमराह प्र.आर. संजीव मिंज,आरक्षक इंद्रजीत पोर्ते टीम के द्वारा मिले दस्तावेजों के आधार पर रामकुमार सिन्हा पिता दिव्यलाल सिन्हा निवासी  मैलावाडा, कुआकोण्डा, जिला दंतेवाड़ा का होना पता चला। जिन्हें तलब कर, बैग के स्वामी को नगदी रकम 1,48,000/-रुपये व दस्तावेज सुपुर्दनामा पर दिया गया। बैग एवं रकम मिलने पर रामकुमार ने बस्तर पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news