बस्तर

150 किमी लंबी बाईक रैली निकाली भाजयुमो ने
11-Jun-2022 4:31 PM
150 किमी लंबी बाईक रैली निकाली भाजयुमो ने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 जून।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में विशाल विकास तीर्थ बाईक रैली निकाली। देऊरगाँव से आरंभ भाजयुमों के सैकडो़ं कार्यकर्ताओं की बाईक रैली अंदरूनी क्षेत्रों के दो दर्जन से अधिक गाँवो से गुजरी और लगभग 150 किमी की दूरी तय कर डिमरापाल में संपन्न हुई। उसरीबेडा़ व केशलूर में नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया।जिसे भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।

केन्द्र की मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा जिले की प्रत्येक विधानसभा में विकास तीर्थ बाईक रैली निकाल कर जनता के बीच केन्द्र सरकार के कार्यों का प्रचार कर रही है। इसी तारतम्य में चित्रकोट विधानसभा में भाजयुमों ने संगठन के बड़े नेताओं की उपस्थिति में विशाल बाईक रैली निकाली। देऊरगाँव से शुरू हुई बाईक रैली  पोटानार,छापरभानपुरी, बड़ांजी, उसरीबेड़ा, लौहण्डीगुड़ा, गढिय़ा, तारागांव, मांदर, एरमुर, आंजर, सिलकजोड़ी, मुसकोंटा, लालागुड़ा, मुतनपाल, बिरगाली, बोरजा, जामगांव, बास्तानार, किलेपाल, कोड़ेनार, डिलमिली, रायकोट, आरापुर, तोकापाल, केशलुर, मारेंगा से गुजरते हुए लगभग 150 किमी की दूरी तय कर डिमरापाल पहुँच कर संपन्न हुई।

 रैली के बाद आयोजित नुक्कड़ सभा को भाजपा जिलाअध्यक्ष रूपसिंह मण्डावी,जिला प्रभारी लोकेश कावडिय़ा,पूर्व विधायक बैदूराम कश्यप, लच्छूराम कश्यप, समुंदसाय कच्छ, भाजयुमो जिलाअध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में 8 वर्षो में देशहित की किये गये कार्यो की सराहना की।

भाजपा नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार राष्ट्रहित व जनता की सेवा के लिये निरंतर कार्य कर रही है। देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने सर्जिकल स्ट्राईक का बडा़ निर्णय लिया गया, कोरोनो जैसी वैश्विक महामारी में देश की जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये कड़े निर्णय लिये, भारत के विद्वान वैज्ञानिकों ने वैक्सीन का निर्माण किया। राष्ट्र सर्वोपरि का मंत्र लेकर केन्द्र की मोदी सरकार देश को आगे बढा़ रही है।

चित्रकोट विधान सभा में निकली भाजयुमो की विकास तीर्थ बाईक रैली में प्रमुख रुप से योगेंद्र पांडे,वेदप्रकाश पांडे,रजनीश पानीग्राही,नरसिंह राव,बुधराम कड़तम, संग्राम सिंग राणा, नरसिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, विनायक गोयल, जिला पंचायत सदस्य रैयतूराम बघेल,चन्द्रभान कश्यप, संतोष ठाकुर, देवीप्रसाद बेंजाम, मंगतू कश्यप, रितेश दास जोशी, रोहित कश्यप,जयराम दास, बंसत कश्यप, मनोज पेटल, रोहित खत्री, आनंद झा, गणेश नागवंशी, सावेंद्र सेठिया, दुर्जन बघेल, विमल पांडे, जीवनाथ मौर्य, सूदन ठाकुर, चन्द्रशेखर ठाकुर, डिकेश नाग, डोमूराम कश्यप,फाल्गुनी पटेल, राजेश कश्यप,महेश सेठिया,मुन्ना कश्यप,भोला राम, गोविंद, ईश्वर, झितरुराम, धनीराम, सोनाधर, सीताराम मंडावी आदि सहित बडी़ संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news