रायगढ़

बरसात से पहले सडक़ निर्माण की मांग, कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
11-Jun-2022 4:57 PM
बरसात से पहले सडक़ निर्माण की मांग, कांग्रेस अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 11 जून।
घरघोड़ा जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजा शर्मा ने आज नव पदस्थ घरघोड़ा एसडीएम डिगेश पटेल को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांग की गई है कि रायगढ़ से घरघोड़ा तथा रायगढ़ से तमनार की सडक़ मरम्मत तथा गड्ढों में अति शीघ्र पेच वर्क का कार्य बरसात से पहले कर दिया जाए। जिससे कि आने वाले बरसात में सडक़ और ज्यादा खराब ना हो पाए और लोगों को आने-जाने में सुविधा मिलती रहे तथा किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो।  

जिले के संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह से क्षेत्र की आम जनता को भरोसा है की बरसात से पहले घरघोड़ा तमनार रायगढ़ सडक़ की मरम्मत हो जाएगी साथ ही साथ ज्ञापन मांग पत्र में चलने वाले ट्रेलर ट्रकों की हाई स्पीड तथा ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं गाडिय़ों के परमिट मोटर व्हीकल के तहत जितने भी ट्रकों के वैधानिक वाहन संबंधी दस्तावेज होते हैं उनकी भी जांच की जाए।  क्योंकि क्षेत्र की आम जनता को ट्रक चालक कीड़े मकोड़े की तरह समझते हैं और आने जाने में फोर व्हीलर एवं मोटरसाइकिल ओ राहगीरों को साइड न मिलने के कारण एक्सीडेंट की स्थिति हर वक्त बनी रहती है इसलिए अति आवश्यक है कि एक तो सडक़ की मरम्मत बरसात से पहले हो जाए तथा सडक़ों पर चलने वाले ट्रेलर ट्रकों की वाहन संबंधी दस्तावेज तथा ड्राइवरों के लाइसेंस की जांच की जाए एवं सडक़ों की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त की जाए।  

क्षेत्र की आम जनता को रायगढ़ मुख्यालय आने जाने में इसी प्रकार की तकलीफ या असुविधा ना हो तथा दुर्घटना से बचा जा सके। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजा शर्मा नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चैधरी जिला महामंत्री जगदीश चौहान, सुनील सारथी, दिगेश्वर कुमार, सुधाकर विशेषर राठिया अनिल राठिया बेलाल अहमद आशीष, दीपक सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news