बस्तर

पानी में डूबने से वृद्ध महिला की मौत, अपनी भांजी के घर आई थी घूमने
12-Jun-2022 2:46 PM
पानी में डूबने से वृद्ध महिला की मौत, अपनी भांजी के घर आई थी घूमने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 जून। 
परपा थाना क्षेत्र के तोकापाल के बड़े कोटपारा में रहने वाली बुजुर्ग वृद्ध महिला अपनी भांजी के घर घूमने के लिए 15 दिन से आई हुई थी, लेकिन आज महादेव घाट में हाथ पैर धोने के दौरान गहरे पानी मे चली गई, जहाँ डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई, घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही डायल 112 की टीम भी मौके पर आ पहुँची, जहां महिला के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया, मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि परपा थाना क्षेत्र के बड़े कोटपारा में रहने वाली वृद्धा सुशीला ठाकुर 82 वर्ष जो करीब 15 दिन से अपनी भांजी लखमी ठाकुर निवासी महादेव घाट के घर में रह रही थी, शनिवार की सुबह घर से मंदिर जाने के नाम आर निकली, जहां दंतेश्वरी मंदिर में पूजा करने के बाद घर आई और घर ना जाते हुए महादेव घाट के नदी में उतरकर हाथ पैर धो रही थी, जहां अचानक गहरे पानी में चली गई, वही वृद्ध महिला को पानी में डूबता देख नदी पार से कुछ युवक आ रहे थे, उन्होंने महिला को बचाने के प्रयास किया, जहां महिला को बाहर निकालने से पहले ही उसकी मौत हो गई, महिला के पास से 70 रुपये नगदी भी बरामद किया गया, घटना दोपहर 2 बजे के लगभग बताई जा रही है, घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही डायल 112 की टीम भी आ पहुँची थी, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है,
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news