रायगढ़

घरों में नल कनेक्शन देने की मांग
12-Jun-2022 3:17 PM
घरों में नल कनेक्शन देने की मांग

खरसिया, 12 जून। ग्राम पंचायत मदनपुर के वार्ड 9 के निवासियों ने एसडीएम खरसिया को आवेदन देकर मोहल्ले में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछवाने और घरों में नल कनेक्शन प्रदाय कराने की मांग की है।

ग्रामीणों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को दिए आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत मदनपुर में शासन की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी वार्डों में पाइप लाइन बिछाकर स्थानीय नागरिकों को नल कनेक्शन दिया जा रहा है किंतु वार्ड क्रमांक 09 के निवासियों को शासन की इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा क्योंकि उक्त वार्ड में पाइप लाइन ही नहीं बिछाया जा रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार जब उन्होंने इस सम्बंध में पाइप लाइन बिछाने का काम कर रहे ठेकेदार से पूछा कि हमारे वार्ड में पाइप लाइन क्यों नहीं बिछ रहा है तो उन्होंने कहा कि इस वार्ड में बने सीमेंट कांक्रीट सडक़ को कुछ व्यक्ति अपनी निजी भूमि पर होना बता रहे हैं और पाइप लाइन बिछाने पर आपत्ति कर रहे हैं। आवेदन देने वाले ग्रामीणों के अनुसार यदि उक्त वार्ड में पाइप लाइन नहीं बिछाया जाता है तो वार्ड के 10-15 परिवार शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना से वंचित हो जाएंगे।

आवेदन देने वाले ग्रामीणों राम जी यादव, पार्वती यादव, संतोष ठाकुर, हीराबाई साहू, बबीता झा, कविता देसाई, रुनम झा, राजेश पटेल, प्रेमबाई यादव, पूनम झा आदि ने एसडीएम खरसिया से आग्रह किया है कि उन्हें भी शासन के इस महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन प्रदाय कराने हेतु ठेकेदार को निर्देशित करने का कष्ट करें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इस योजना का लाभ मिल सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news