रायगढ़

आधार कार्ड के लिए बुजुर्ग की बीच बस्ती में ताबड़तोड़ पिटाई
12-Jun-2022 3:28 PM
आधार कार्ड के लिए बुजुर्ग की बीच बस्ती में ताबड़तोड़ पिटाई

2 दिन से है अस्पताल में भर्ती  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 जून। 
जिले के तमनार क्षेत्र से आधार कार्ड के लिए एक बुजुर्ग की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोपी को लगा कि उसका आधार कार्ड बुजुर्ग के पास है और वह उसे वापस नहीं कर रहा है। इसलिए उसने एक बार नहीं, दो बार बुरी तरीके से पीटा। इसके बाद बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका इलाज जारी है।

मामला जिले के तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। पीडि़त का नाम घनश्याम राठिया, उम्र 60 वर्ष, ग्राम टांगरघाट का रहने वाला है। पीडि़त ने अपनी पुलिस को बताया कि 9 जून को सुबह करीब 11 बजे जब वह किसी काम से बस्ती की तरफ गया था। तब वहां पर उसे आरोपी आत्मा राम राठिया मिला। आत्माराम ने पीडि़त घनश्याम राठिया से अपने आधार कार्ड और 500 को मांगा। जिसके पास घनश्याम ने कहा कि ना ही उसके पास उसका आधार कार्ड है और ना ही 500.. इसके बाद आत्माराम ने डंडे से घनश्याम की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। उसके शरीर से खून निकलने लगा। मार खाने के बाद घनश्याम अपने घर चला गया।

घटना के थोड़ी देर बाद करीब 12 से 1 बजे के बीच आरोपी आत्माराम ने घनश्याम को अपने घर बुलाया और उससे कहा कि भले ही तुम मेरा 500 मत दो, लेकिन मेरा आधार कार्ड दे दो। दोनों के बीच फिर इस बात को लेकर कहासुनी हुई और आत्मा राम ने अपने आंगन में सी पीडि़त घनश्याम की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी उसके शरीर से कई जगहों से खून निकलने लगा। जिसके बाद डायल 112 को फोन किया गया। 112 ने उसे तमनार अस्पताल में भर्ती कराया।

तमनार थाना पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए पीडि़त घनश्याम राठिया की शिकायत पर आत्माराम राठिया के खिलाफ  की धारा 323 324 और 506 के तहत अपराध कायम किया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news