सूरजपुर

बिश्रामपुर कप क्रिकेट में सरगुजा रॉयल्स विजयी
14-Jun-2022 8:53 PM
बिश्रामपुर कप क्रिकेट में सरगुजा रॉयल्स विजयी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,14 जून।
टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी द्वारा स्थानीय अय्यप्पा ग्राउंड में आयोजित बिश्रामपुर कप क्रिकेट स्पर्धा का फाइनल मैच बिश्रामपुर टाइटन एवं सरगुजा रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें सरगुजा रॉयल्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की।

 बेस्ट बैट्समैन चंदन मंडल बॉलर आयुष कुमार फिल्डर अर्जुन राजवाड़े मैन ऑफ द सीरीज अविनाश ठाकुर तथा फेयर प्ले अवॉर्ड टैलेंट हंट सुपर किंग बिश्रामपुर को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक पारसनाथ राजवाड़े, विशिष्ट अतिथि एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना, प्रशिक्षु आईपीएस व बिश्रामपुर थाना प्रभारी संदीप पटेल रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नए प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मौका मिलता है,ऐसे आयोजनों को आवश्यक बताते हुए कहा कि प्रतिभाओं को मंच इन्हीं सब आयोजनों से मिलता है। समाज के लिए इस प्रकार के आयोजन होते रहना चाहिए,उन्होंने विजेता टीम सरगुजा रॉयल्स 11, 111का नगद पुरस्कार व शील्ड सहित एकेडमी के लिए खेल सामग्री हेतु अतिरिक्त 15 हजार नगद दिए जाने की घोषणा की।

क्षेत्र के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने भी युवाओं की खेल कौशल देख उनकी प्रशंसा कर कहा कि एसईसीएल ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए हमेशा आगे रहती है। श्री सक्सेना ने युवा खिलाडिय़ों को उनकी क्षमता के अनुसार सुविधा मुहैया कराने हेतु युवा खिलाडिय़ों को आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने अपने हाथों से विजेता टीम को 5000 हजार रुपए नगद व रनर अप को शील्ड प्रदान की।

टूर्नामेंट के समापन कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला महामंत्री दुर्गा शंकर दीक्षित,राम सिंगार यादव, राजेश जैन, अनुप सिन्हा, अनुपम फिलिप, अजय नायर, अजीत सिंह, धनवीर खेड़ा, गोल्डी बग्गा, डॉ प्रशांत सिंह बीएमओ, रामअवतार गोयल, विकास तायल, नवीन तायल, अमित मित्तल, जया शांडिल्य, धर्मेंद्र सिंह, बजरंग अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में दर्शक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

फाइनल मैच में एंपायर की भूमिका में वरुण राज, हिमांशु सौम्य केसरी,दीपक यादव,जीशान रजा एवं उद्घोषक धीरेंद्र कुशवाहा,स्कोरर के रूप में स्वास्तिक केसरी व आदित्य का योगदान रहा। आयोजन के अंत में सूरजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अजय नायर के हाथों जिला के होनहार खिलाड़ी सौम्य केसरी को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। एकेडमी की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अंत में आयोजन समिति के श्री केसरी व अमित मित्तल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news