जान्जगीर-चाम्पा

जिले में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें-कलेक्टर
21-Jun-2022 8:20 PM
जिले में पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें-कलेक्टर

पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 21 जून। जिले में पेट्रोल एवं डीजल की पर्याप्त व निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के संबंध में कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बीपीसीएल, एचपीसीएल एवं आईओसीएल के अधिकारियों एवं जिले के पेट्रोल पंप एसोसिएशन के पदाधिकारियों/डीलरों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर द्वारा समस्त कंपनी के अधिकारियों से डीजल, पेट्रोल की आपूर्ति के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए उपस्थित एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि वर्तमान में जिले में कृषि के कार्य को देखते हुए समस्त पेट्रोल पम्पों में मुख्य मार्गों सहित दूरवर्ती क्षेत्रों में तेल की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। ऑयल कंपनी के अधिकारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों/डीलरों ने आश्वस्त किया कि इस जिले में वर्तमान में पेट्रोल/डीजल की कोई कमी नहीं है तथा इसकी निर्बाध आपूर्ति जारी रहेगी।

पेट्रोल पंप में ग्राहकों की सुविधा की दृष्टिकोण से महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रसाधन व्यवस्था साफ-सफाई सहित, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था एवं हवा मशीन की सुविधा व पेयजल इत्यादि की समुचित व्यवस्था हेतु कलेक्टर द्वारा ऑयल कंपनी पदाधिकारियों एवं एसोसिएशन के सदस्यों को निर्देशित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news