महासमुन्द

39 लोगों को भूमि का मालिकाना हक मिला
25-Jun-2022 4:03 PM
39 लोगों को भूमि का मालिकाना हक मिला

महासमुंद, 25 जून। महासमुंद के सुरेन्द्र जायसवाल और रविन्द्र जैन ने शासन के नए प्रावधानों नगरीय क्षेत्र में स्थित 7500 वर्ग फीट भूमि तक अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का लाभ लेते हुए अपने द्वारा किये अतिक्रमण को नियमितीकरण करने के लिए पिछले साल फरवरी माह में 4 लाक, 38 हजार 679 रुपए एवं रविन्द्र जैन ने 2 लाख, 19 हजार 123 रुपए चालान के माध्यम से जमा कर अपने भू स्वामित्व अधिकार पत्र संसदीय सचिव के हाथों प्राप्त किया।
अब तक जिले के नगरीय क्षेत्रों में 58 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 39 लोगों को अतिक्रमित शासकीय भूमि के व्यवस्थापन का लाभ मिल चुका है। इससे राजस्व को 3 करोड़ 41 लाख 29 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। शेष प्रकरण प्रक्रियाधीन है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news