जशपुर

डायवर्सन की अनिवार्यता समाप्त करने सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
28-Jun-2022 8:02 PM
डायवर्सन की अनिवार्यता समाप्त करने सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर, 28 जून।
जशपुर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल ने मुलाकात कर नगर पालिक निगम क्षेत्र में आने वाली समस्त प्रकार की निजी भूमि पर डायवर्सन की अनिवार्यता समाप्त करने तथा भवन निर्माण में नक्शा पास करने की सरलीकरण बावत ज्ञापन दिया है।

मांग की गई है कि नगर पालिक निगम घोषित होते ही जितने भी निगम क्षेत्र के दायरे में भूमि आते हैं, उनमें डायवर्सन की अनिवार्यता समाप्त किये जाने हेतु दिशानिर्देश जारी करें जिससे कि राजस्व विभाग के चक्कर लगाने एवं परेशानी से आम आदमी बचे। इसके अलावा भवन निर्माण में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने हेतु सब्सिडी का प्रवधान किया जाना जनहिकारी होगा। भवन निर्माण में नक्शा पास कराने की पेचीदगियों का और भी सरलीकरण करने की आवश्यकता है जिसमें एकल विंडो प्रणाली अपनाना जनहिकारी होगा। जितने भी ऐसे भवन हैं, जिनका नक्शा पास नहीं है उन्हें 5 पेड़ लगाने एवं रेन-वाटर हार्वेस्टिंग बनाकर शासन को दिखाने पर उनके निर्मित भवन का नक्शा पास करने का प्रवधान होना चाहिए या इसमें अन्य भी कोई उपाय जिससे पर्यावरण संरक्षित हो। श्री बंसल की मांग पर मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news