दुर्ग

कामधेनु विवि में प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी कावरे को दी विदाई
02-Jul-2022 3:26 PM
कामधेनु विवि में प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी कावरे को दी विदाई

दुर्ग, 2 जुलाई। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के सभागार में 30 जून को बसंत कावरे प्रक्षेत्र विस्तार अधिकारी के अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी, निदेशक शिक्षण डॉ.एस.पी.इंगोले, निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ.ओ.पी. मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय शाक्य, निदेशक पंचगव्य डॉ.के.एम.कोले, विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव डॉ.एम.के.गेंदले,स्टाफ क्लब के अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र भोंसले, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगणण, कर्मचारीगण एवं विश्व विद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के तिवारी ने अवकाश नकदीकरण की राशि का चेक प्रदान किया एवं श्री कावरे द्वारा सेवाकाल में संपादित कई किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

डॉ.ओ.पी. दीनानी ने बताया कि श्री बसंत कावरे ने चारा उत्पादन इकाई, मुर्गी पालन, डेयरी फार्म में पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी से कार्य किया। डॉ. किशोर मुखर्जी ने कहा कि श्री बसंत कावरे सक्रिय कर्मचारी रहे हैं। डॉ. भोंसले ने श्री बसंत कावरे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने में कावरे जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहा कि ऐसे कर्मठ एवं निष्ठावान कर्मचारी का मिलना मुश्किल है। निदेशक शिक्षण ने कहा कि अच्छे, कर्मठ एवं योग्य कर्मचारियों की कमी को पूरा करना कठिन है। उन्होंने श्री कावरे के उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

निदेशक अनुसंधान सेवाऐं ने श्री कावरे द्वारा प्रक्षेत्र में भूमि के स्वास्थ्य की रक्षा के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि समर्पित भाव से कार्य करने वाले कर्मचारी थे।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारी श्री मनबहल सिंह राजपूत ने रामचरितमानस की चौपाई एवं अध्यात्म पर आधारित अपने विचार रखे। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एन.पी.दक्षिणकर एवं कुलसचिव डॉ.आर.के. सोनवाने ने श्री कावरे को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री अनिल तिवारी एवं डॉ. रूपल पाठक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news