महासमुन्द

महासमुंद जिले में मिले 5 नए संक्रमित
03-Jul-2022 4:16 PM
महासमुंद जिले में मिले 5 नए संक्रमित

एक ही परिवार के 3 बच्चे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 जुलाई।
जिले में शनिवार को फिर से 5 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें से 3 बच्चे हैं, जो एक ही परिवार के हैं। वहीं अन्य 2 संक्रमित वयस्क भी बागबाहरा ब्लॉक के एक ही परिवार से हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 से बढक़र 18 हो गई है। सभी का स्वास्थ्य स्थिर है और घर पर ही इलाज चल रहा है। मालूम हो कि गुरूवार से लगातार संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। गुरूवार व शुक्रवार को 1-1 संक्रमित मिलने के बाद कल शनिवार को एक साथ 5 संक्रमितों की पहचान हुई है। जिले में अब तक जिले में 33059 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 32664 स्वस्थ भी हुए हैं और 377 की जान कोरोना महामारी के वजह से ही गई है।

इस साल जून माह से लेकर 2 जुलाई तक कुल 28 संक्रमितों की पहचान हुई है। जून माह में 9 तारीख को एक मरीज, 15 जून को 1, 16 को 2,  22 को 4 मरीज और 23 जून को फिर से एक मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं 25 जून को 3 और 27 को 5, 28 को 3, 30 को 1 व 1 जुलाई को 1, 2 जुलाई को 5 संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

कोरोना के बढ़ती रफ्तार के कारण सरायपाली ब्लॉक के ओडिशा अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर कोविड जांच दल तैनात हैं और ओडिशा से आने वाले संक्रमण के सिंपटम्स वाले यात्रियों की एंटीजेन टेस्ट किट से जांच की जा रही है। स्वास्थ विभाग के टीआर धृतलहरे ने बताया कि क्षेत्र के सभी एसएचसी, पीएचसी व सीएचसी में प्रतिदिन कोरोना लक्षण वाले मरीजों का नि:शुल्क कोरोना जांच किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव आने पर तत्काल उपचार व कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग किया जा रहा है। बॉर्डर में ड्यूटी पर स्वास्थ्यकर्मी पुरुषोत्तम पटेल अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news