महासमुन्द

कलेक्टर ने की पिथौरा स्थित बिहान कैंटीन के चाय-नाश्ते की तारीफ
08-Jul-2022 2:29 PM
कलेक्टर ने की पिथौरा स्थित बिहान कैंटीन के चाय-नाश्ते की तारीफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 जुलाई।
कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आकस्मिक भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने जनपद, तहसील एवं एसडीएम कार्यालय पहुंचकर देखा कि कार्यालय के सामने परिसर में बारिश के समय गड्ढों में कीचड़ एवं पानी का जमाव हो रहा है। इस पर उन्होंने कार्यालय परिसर के सामने समतलीकरण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यालय परिसर को साफ.सफाई एवं जर्जर भवनों को डिस्मेंटल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में संचालित बिहान कैंटीन का भी अवलोकन किया। यहां आदर्श महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष पूनम राजपूत एवं सचिव रजनी यादव ने बताया कि बिहान कैंटीन में भोजन चाय-नास्ता सहित अन्य खाने की चीजें बनाई जाती है। जिससे वे बिक्री कर अच्छी आमदनी कर रही है।

इस दौरान स्वसहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  एस आलोक सहित अन्य अधिकारियों को चाय नाश्ता करने का आग्रह किया। उनके द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट नाश्ते एवं बनाए गए चाय की तारीफ  की और उन्होंने नगद भुगतान किया। कलेक्टर ने स्वसहायता समूह की महिलाओं के लिए फोटोकॉपी मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे कि कार्यालय आने वाले लोगों को परिसर में ही फोटोकॉपी कराने की सुविधा उपलब्ध हो सके।
इस दौरान कलेक्टर क्षीरसागर ने पिथौरा के नगरीय क्षेत्र के अंतर्गत सवा दो एकड़ भूमि पर बनने वाले कृष्ण कुंज एवं गौठान के लिए वार्ड क्रमांक 4 के एसआरएलएम मणिकंचन केन्द्र के सामने लगभग सवा दो एकड़ चिन्हांकित भूमि का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस भूमि की अग्रिम आधिपत्य नगरीय निकाय के पास है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा पूर्व में घास भूमि के खलिहान को अतिक्रमण कर लिया गया है।

कलेक्टर ने इस भूमि पर किए गए अतिक्रमण को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए और कहा कि कृष्ण कुंज और गौठान क्षेत्र के लिए आरक्षित जमीन को आवश्यक फेसिंग एवं निर्माण कार्य शीघ्र कराएं। जिससे की पौधे लगाने पर पौधों की सुरक्षा हो सके। उन्होंने फेसिंग के साथ ही प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि कृष्ण कुंज बनने से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही नगरीय क्षेत्र के लिए एक मनोरम केन्द्र भी बनेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी जरूरी कार्य अति शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश गोलछा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news