महासमुन्द

मंदिर-ट्रेन में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार
19-May-2024 1:32 PM
 मंदिर-ट्रेन में चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

चाकू लहराते आरोपी हिरासत में 

महासमुंद,19 मई। महासमुंद पुलिस ने बागबाहरा में अपराधिक गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के 3 प्रकरणों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों मेें मंदिर में चोरी करने वाला, ट्रेन में चोरी करने वाला, धारदार हथियार रखनेवाला आरोपी शामिल हैं।

एसपी महासमुंद आशुतोष सिंह के निर्देश पर थाना बागबाहरा में अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु पुलिस सघन पेट्रोलिंग गश्त कर रही है। शनिवार 18 मई को रात्रि पेट्रोलिंग गश्त के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध युवक मिला। जिसके कपड़े में बंदन लगा हुआ था। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अमन उर्फ  कपिल राठौर सेमारी थाना व्यवहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश बताया। पूछताछ में उसने बस स्टैण्ड के पास स्थित हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया। जिसे हिरासत में लेकर थाना बागबाहरा लाया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

18 मई को ही रात्रि पेट्रोलिंग गश्त के दौरान पिथौरा चौक के पास बागबाहरा में एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल से खरियार रोड से तरफ  से बागबाहरा आते दिखा। जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष गहिर बागबाहरा बताया। मोटर सायकल के बारे में पूछताछ करने पर उसने 16 मई को चण्डी मंदिर जाने का तिराहा मार्ग के पास उक्त मोटर सायकल को चोरी करना बताया। मोटर सायकल एवं संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना बागबाहरा लाया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तीसरे मामले में मुखबिर की सूचना पर 18 मई को सुबह एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन बागबाहरा में धारदार चाकू लहराते हुये पकड़ा गया। इनका नाम एस मनीकांता राव कोना थाना बांदर तालुका मछलीपटनम जिला कृष्णा आन्धप्रदेश बताया। पूछताछ में उन्होंने क्षेत्र में चाोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसके कब्जे से एक लोहे का तेज धारदार चाकू जब्तत कर कब्जे में लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news