महासमुन्द

भूपेश के राज में किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं- डॉ. रश्मि
08-Jul-2022 3:08 PM
भूपेश के राज में किसानों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं- डॉ. रश्मि

महासमुंद, 8 जुलाई। महासमुंद कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में किसानों को किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस की सरकार चौबीसों घंटे हर स्थिति में किसानों के साथ है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्र सरकार के अड़ंगे के बावजूद किसानों का धान 2500 रुपए की दर से खरीद रहे हैं। सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया गया।

केन्द्र सरकार प्रायोजित बारदाना संकट से मुकाबला करते हुए किसानों का दाना-दाना खरीद रहे हैं। राज्य के किसानों से सरकार इस वर्ष 110 लाख टन धान समर्थन मूल्य एमएसपी पर खरीदेगी। यह राज्य में एमएसपी पर धान खरीदी का अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य है। धान खरीदी के लिए गठित मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में यह फैसला किया गया है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई इस बैठक में बीते वर्ष की तरह इस बार भी किसानों के पुराने बारदानों में भी धान खरीदने का फैसला किया गया है। धान बेचने के लिए पहले से पंजीकृत किसानों को पंजीयन नहीं करना पड़ेगा। नए किसान एक जुलाई से 31 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news