महासमुन्द

स्कूली बसों और चालकों की जांच में मिली खामियां, कागजात की कमी
11-Jul-2022 2:50 PM
स्कूली बसों और चालकों की जांच में मिली खामियां, कागजात की कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 जुलाई।
पटेवा व तुमगांव क्षेत्र में संचालित हो रहे स्कूलों के बसों का जिला परिवहन व यातायात विभाग ने पुलिस लाइन परसदा में स्कूली बसों की जांच हुई। परिवहन विभाग ने करीब 30 बसों की जांच की जांच की, जिसमें दो बस के ब्रेक लाइट खराब वहीं एक बस का वाहन का टैक्स 1-9-2020 से 31-08-2022 के बीच नहीं भरा गया है। जांच के बाद बस का ब्रेक लाइट ठीक कराने कहा गया। वहीं 2758 रुपए वाहन टैक्स वसूला गया। निरीक्षण के दौरान बसों के रख-रखाव और चालकों के लाइसेंस, नेत्र जांच भी की गई। इसमें 1 बस चालक में नेत्र दोष व 1 में बीपी पाए की समस्या पाई गई। उन्हें जिला चिकित्सालय महासमुंद में इलाज कराने की समझाइश दी गई है।

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में सरायपाली, पिथौरा व बसना के स्कूली बसों की जांच की जाएगी।
जिला परिवहन अधिकारी रामकुमार ध्रुव कहते हैं कि यातायात के उप पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के साथ करीब 30 स्कूली वाहनों का परीक्षण व दस्तावेजों की जांच की गई है। साथ ही चालकों के नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। स्वास्थ्य जांच के लिए जिला चिकित्सालय महासमुंद के डॉ.प्रतीक ब्राम्हने,डा.अनिल गोरियार, डा. अरविंद खलको, डा. उमेश गोतमारे, चिकित्सा अधिकारी, स्टॉफ नर्स कौशल सिन्हा, देविका साहू, अनिमेश गार्डिया मौजूद थे।

जिन स्कूलों की बसों और चालकों की जांच की गई, उनमें महर्षि विद्या मंदिर, चंद्रोदय पब्लिक स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, नवजीवन मिशन स्कूल, शिशु संस्कार शामिल हैं। इसमें 2 स्कूली बसों में साइड इंडिकेटर व ब्रेक लाइट नहीं जल रहा था। उन्हें तत्काल चेतावनी देते हुए सुधार कराने के साथ टैक्स का भुगतान कराया गया। मेडिकल चेकअप, वाहन के मैकेनिकल जांच, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस, अग्निशामक यंत्र, सभी वाहनों में सेफ्टी फायर व फस्र्ट एड बॉक्स, इमरजेंसी डोर की आवश्यक रूप से चेकिंग की गई। इस दौरान कई वाहनों में छोटी-मोटी खामियां व कागजात की कमी पाई गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news