महासमुन्द

मुनगासेर में बलवा, खेत में रोपा लगा रहे किसानों को कई लोगों ने बेरहमी से पीटा, जुर्म
11-Jul-2022 3:11 PM
मुनगासेर में बलवा, खेत में रोपा लगा रहे किसानों को कई लोगों ने बेरहमी से पीटा, जुर्म

परिवार जान बचाकर भागने में सफल रहा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 जुलाई।
बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम मुनगासेर में बलवा होने का मामला सामने आया है। खेत में रोपा लगा रहे लोगों को 8 से अधिक लोगों ने बांस, डंडा व अन्य वस्तुओं से पीटा। जिससे उन्हें चोट गंभीर चोट आई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ  बलवा मामला दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम मुनगोसर निवासी सुंदर लाल साहू ने बताया कि उसके परिवार वालों को गांव के चैतराम साहू पिता गैंदलाल, नोजकुमार साहू पिता कृष्ण कुमार, विभिषण साहू पिता रुरूराम, डोम सिंह पिता पदूम राम,धनेश्वर साहू पिता डोम सिंह, रेखराज साहू पिता

पीलू, गजानंद साहू पिता कृष्ण कुमार और अन्य कुछ लोगों ने मिलकर डंडे व गेड़ा से पिटाई की। सुंदर लाल साहू और उसके परिजन वहां से किसी तरह से भाग निकले। इस दौरान सुंदरलाल साहू के दाहिने हाथ के हथेली, पसली, बांर्इं कनपटी, बांए पैर के टखने में चोटें आई है। वहीं उसके बेटे येन कुमार के पीठ व सिर के पिछले हिस्से, उसके नाती के बाईं कोहनी, पीठ, बाएं कनपटी व बहु सुमरित के बाएं गाल, जबड़े, कंधे  और कुंती साहू के पीठ में चोटें आई हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रार्थी सुंदरलाल साहू अपने खेत में शनिवार दोपहर 2 बजे धान रोपाई का काम करवा रहा था। खेत में उसका लडक़ा येनकुमार साहू, बहू कुंतीबाई साहू और सुमरित साहू, नाती ठेकेदार करण चक्रधारी व अन्य 25-27 मजदूर काम कर रहे थे। उसी समय गांव के 8-10 आरोपी खेत के पास आए और कहा कि खेत का न्यायालय में प्रकरण चल रहा है। सभी ने उक्त खेत में रोपाई करने से मना किया।  जब सुंदर लाल ने न्यायालय के आदेश को दिखाने को कहा तो, वे गुस्सा हो गए। इसके बाद सुंदर और उसके परिवार को सभी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोपियों ने रोपे गए धान के पौधों को ईमली झाड़ की मोटी डाल से रौंद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news