महासमुन्द

बिरकोनी हाई स्कूल में काउंसलिंग कार्यशाला
11-Jul-2022 3:15 PM
बिरकोनी हाई स्कूल में काउंसलिंग कार्यशाला

महासमुंद, 11 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरकोनी में परसों शनिवार को करियर गाइडेंस व काउंसलिंग कार्यशाला आयोजित की गई। यहां राज्य स्तरीय  प्रशिक्षक लक्ष्मण दास मानिकपुरी शामिल हुए और बच्चों को कॅरियर निर्माण के लिए मार्गदर्शन व परामर्श दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम विषय चयन, कला, वाणिज्य, विज्ञान का आधार क्या होना चाहिए,इसकी विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद कॅरियर चयन करने के अलावा रुचि, अभिक्षमता, पर्सनालिटी, स्वआंकलन को विस्तार से समझाया गया। अंत में कक्षा 10वीं व 12वीं के बाद विभिन्न विषयों में उपलब्ध पाठ्यक्रम, शैक्षणिक संस्थान,  रोजगार व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्राचार्य करण सिंह सोरी, व्याख्याता माधेश्वर ध्रुव, वीपी गोस्वामी, निर्मला कुजुर, शैलेंद्र पटेल, करुणा चंद्राकर, सीआर अग्रवाल, कन्हैया लाल साहू, लताराजन, गीता दासरवार, तारामती साहू, रंजीता दुबे, रिचा पांडेय, लक्ष्मण मानिकपुरी, बेदराम रात्रे, सुरेश कुमार गुप्ता, मेमन चंद्राकर, सुमन साहू,
सौरव साहू, मोहन नामदेव, बाबूलाल साहू, उषा साहू व ढालू साहू के साथ छात्र मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news