राजनांदगांव

सस्ती दवाईयों के लिए भटक रहे लोग
13-Jul-2022 2:47 PM
सस्ती दवाईयों के लिए भटक रहे लोग

नगर में श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स बना शो-पीस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 13 जुलाई।
गरीबों और आम जनता को सस्ती दर पर दवाईयां उपलब्ध कराने शुरू की गई छग शासन की श्री धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स ब्लॉक मुख्यालय में शो-पीस बनकर रह गई है। 50 प्रतिशत सस्ते दर पर इस मेडिकल स्टोर्स में गरीबों को दवाईयां उपलब्ध कराए जाने कासरकार की ओर से दावा किया जाता है, लेकिन इस दुकान में दवाईयों की नियमित स्टॉक नहीं होने से जरूरतमंदों को यहां से खाली हाथ लौटना पड़ता है। इससे नागरिकों में रोष है।

अक्टूबर से आम जनता को सस्ती दर में दवाईयां उपलब्ध कराने जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स का शुभारंभ किया है। इस दुकान में 355 तरह की जेनेरिक दवाएं एवं 27 सर्जिकल उत्पाद मिलने का दावा किया गया है, लेकिन 6 माह पहले खोली गई उक्त मेडिकल स्टोर्स सफेद हाथी साबित हो रहा है।

स्थानीय नागरिक लोकदीप बोरकर, रामदयाल साहू ने बताया कि यहां पर सामान्य बीमारियों के उपचार से जुड़ी दवाईयां भी प्राप्त नहीं होती है।  सीएमओ दिलीप कुमार यदु ने कहा कि मेडिकल स्टोर्स में शाासन के निर्देशानुसार दवाईयां का स्टॉक रखने ताकि दुकान का संचालन करने का निर्देश दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news