महासमुन्द

भोरिग-अछोली पहुंच मार्ग का हाल, 4 किमी की दूर तक इसी सडक़ से स्कूल जाते हैं बच्
13-Jul-2022 2:49 PM
भोरिग-अछोली पहुंच मार्ग का हाल,  4 किमी की दूर तक  इसी सडक़ से स्कूल जाते हैं बच्

महासमुंद, 13 जुलाई। यह चित्र महासमुंद जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव भोरिग-अछोली पहुंच मार्ग में करीब 4 किमी की दूर तक यही नजारा है। महामसुंद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले इस मुख्य सडक़ मार्ग पर लगातार बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसमें पानी भरा हुआ है।

बरसात शुरू होते ही इसकी हालत और भी खस्ताहाल हो जाती है। इन गड्ढों को पार कर बच्चे स्कूल आते जाते हैं और राहगीर अपनी मंजिल की ओर चले जाते हैं। गहरे गड्ढों में जगह-जगह जलभराव और गंदगी होने से आने जाने वाले काफी परेशान हैं। इस रास्ते मेंपैदल चलना भी दूभर है। गांव वाले कहते हैं कि इस सडक़ को बरसों से बनाया नहीं गया है। लगभग पांच वर्षों से अधिक समय हो गया, न ही इसमें पैचवर्क किया गया और न ही डामरीकरण।

खासकर स्कूली बच्चों को खराब सडक़ की वजह स्कूल आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सडक़ को बने 5 साल से अधिक समय बीत गया है, लेकिन बनने के बाद आज तक मरम्मत न होने से सडक़ खस्ताहाल हो गई है। बारिश में जलभराव के चलते मुख्य सडक़ से निकलना जान जोखिम में डालने जैसा है।

सबसे ज्यादा खराब स्थिति स्कूली बच्चों को स्कूल आने जाने की समय होता है। यहां जलभराव के चलते अक्सर वाहन निकलते वक्त गंदे पानी की बौछार आसपास के मोटर साइकिल चलते लोगों को पर आ जाती है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news