महासमुन्द

तीन दिनों के भीतर यदि शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई तो स्कूल में तालाबंदी
13-Jul-2022 2:50 PM
तीन दिनों के भीतर यदि शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई तो स्कूल में तालाबंदी

पचरी के सरपंच, उपसरपंच व ग्रामीणों ने कलेक्टर जनचौपाल में ज्ञापन सौंपकर यह चेतावनी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 जुलाई।
तीन दिनों के भीतर यदि शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई तो पचरी के ग्रामीण स्कूल में तालाबंदी कर देंगे। पचरी के सरपंच, उप सरपंच व ग्रामीणों ने कल मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल में ज्ञापन सौंपकर यह चेतावनी दी है तथा शिक्षक की मांग की है।

ग्रामीणों ने कलेक्टर
को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि गांव का प्राथमिक शाला पिछले पांच सालों से दो शिक्षकों के भरोसे संचालित हो रहा है। जिसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कई बार प्रशासन से शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब

तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं की
गई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत व जानकारी देने के लिए जनचौपाल पहुंचे थे।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर उन्हें कहा कि दो शिक्षक के भरोसे स्कूल स्कूल का संचालन हो रहा है। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया  कि शिक्षक नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। कोविड के समय ऐसे ही दो साल बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। वर्तमान में ऑफ लाइन पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन शिक्षक नहीं है। उक्त स्कूल की 194 दर्ज संख्या है और 194 बच्चों को मात्र दो ही शिक्षक पढ़ा रहे हैं।

मांग है कि तीन दिन के भीतर यदि शिक्षक की व्यवस्था नहीं हुई तो स्कूल में तालाबंदी कर देंगे। सरपंच, उप सरपंच व ग्रामीणों ने कलेक्टर को यह भी बताया कि ग्राम पंचायत पचरी में अधिकतर जमीन बंदोबस्त त्रुटि के कारण परेशान हैं। कई किसानों की जमीन इधर-उधर हो गई है।

जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भविष्य में शांति भंग होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए  एक बार बंदोबस्त त्रुटि सुधार की जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news