रायगढ़

स्कूल छुट्टी के समय शहर में घुस रहे भारी वाहन, हादसे की आशंका
13-Jul-2022 5:22 PM
स्कूल छुट्टी के समय शहर में घुस रहे भारी वाहन, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 जुलाई।
रायगढ़ जिले में रफ्तार के कहर से होने वाली दुर्घटनाओं का क्रम लगातार जारी है, आये दिन सडक़ दुर्घटनाओं की खबरें आती रही है। इन दिनों स्कूल छुट्टी के समय शहर में भारी वाहन घुस रहे हैं, जिससे स्कूली बच्चों की जान खतरे में है।

कोरोनाकाल के दो साल बाद एक बार फिर से 16 जून से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। जहां शहर के अलग-अलग स्कूलों में कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राएं दूर-दूर से अपने-अपने स्कूल शिक्षा ग्रहण करने पहुंच रहे हैं।

औद्योगिक नगरी के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके रायगढ़ जिले की सडक़ों पर 24 घंटे दौड़ती भारी वाहनों से आए दिन सडक़ दुर्घटनाएं की खबरें सामने आते रहती है। रायगढ़ यातायात विभाग के द्वारा सुबह से लेकर दोपहर तक नो एंट्री लगाया जाता है, इसके बावजूद भारी वाहनें शहर की सडक़ों पर दौड़ रही हंै।

शहर के कार्मेल स्कूल में जहां दोपहर 1:30 बजे स्कूल की छुट्टी होती है, इस दौरान यहां यातायात पूरी तरह ठप हो जाती है। साथ ही इसी दौरान केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से कुछ यात्री बसों का संचालन भी इसी मार्ग से होता है। जिससे इस मार्ग पर दुर्घटनाएं की आशंका तो बनी रहती है, साथ ही साथ इस मार्ग में लोगों को जाम की स्थिति से कई घंटों तक जूझना पड़ता है।

शहर के सर्किट हाउस में स्थित केन्द्रीय विद्यालय में दोपहर 1:30 बजे शताधिक संख्या में परिजन अपने-अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जाने के लिये यहां पहुंचते हैं, परंतु आए दिन उर्दना की तरफ से बड़े रामपुर होते हुए भारी वाहन केन्द्रीय विद्यालय तक आ पहुंचते हैं। स्कूल छुट्टी के समय स्कूली छात्र-छात्राएं सडक़ में अपने-अपने परिजनों को ढूंढ़ते रहते हैं। इसी दरम्यान यहां भारी वाहनों का इस मार्ग में पहुंचना किसी अनहोनी घटना की ओर इशारा करती है। साथ ही इस मार्ग में अन्य निजी स्कूली बसें भी फर्राटे से गुजरती है। इस दरम्यान यहां यातायात विभाग का एक भी जवान उपस्थित नहीं रहता।  

नाम मात्र का रह गया नो एंट्री
यंू तो रायगढ़ शहर में सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक नो एंट्री रहता है, इस दरम्यान भारी वाहन जहां रहते हैं, वहीं उनके पहिये थम जाते हैं। इसके बावजूद कुछ भारी वाहन दोपहर 11 से 12 के बीच यातायात विभाग के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए सारंगढ़ बस स्टैण्ड होते हुए गोगा राईस मिल तरफ से बालू लोड़ वाहन लेकर शहर के भीतर घुसते हैं और यहां भी यातायात विभाग के जवानों की लापरवाही खुलकर सामने आती है। इस दरम्यान अगर भारी वाहन की चपेट में आकर कोई अनहोनी घटना घटित हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी लेने वाला भी कोई नही।  

नो एंट्री प्वाइंट
चिर्रापानी बैरियर, जिंदल बैरियर, छातामुड़ा चैक, नंदेली तिराहा, ढिमरापुर चैक, इंदिरा विहार व काशीराम चैक में भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित है।
लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। रोजाना इन मार्गों में भारी वाहनों का रेलमपेल जारी रहता है और बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं में लगातार होनें वाली मौतों का यह एक प्रमुख कारण भी है।  
भारी वाहनों के लिए निर्धारित समय
सुबह 6 से 8:30 बजे तक
दोपहर 1 ये 3 बजे तक
शाम 6 से रात 8:30 बजे तक
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news