राजनांदगांव

प्रभार सम्हालने के दूसरे दिन बरसते बारिश में एसपी का 30 किमी का सफर
14-Jul-2022 1:35 PM
प्रभार सम्हालने के दूसरे दिन बरसते बारिश में एसपी का 30 किमी का सफर

गातापार-बकरकट्टा नक्सल क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को समझने एसपी की मोटर साइकिल में सवारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
राजनांदगांव एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बेहद ही चुनौतीपूर्ण नक्सल क्षेत्र गातापार और बकरकट्टा का रूख कर नक्सल मामलों में कसावट लाने का इरादा जाहिर कर दिया है। पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने सार्वजनिक रूप से नक्सल क्षेत्रों में  मोटर साइकिल से आवाजाही का ऐलान किया था। उन्होंने इसी कड़ी में बुधवार को गातापार से बकरकट्टा की 30 किमी की दूरी को मोटर साइकिल से तय किया। बरसते पानी में एसपी ने इस मार्ग से गुजरते हुए नक्सल गतिविधि का प्रत्यक्ष रूप से मुआयना किया।  श्री ठाकुर पुलिस महकमे में जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले अफसर माने जाते हैं। उनके मोटर साइकिल के दौरे से पुलिस महकमे में उत्साह का संचार हुआ है।

एसपी प्रफुुल्ल ठाकुर ने पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही मोटर साइकिल से नक्सल प्रभावित थाना गातापार, बकरकट्टा व थाना छुईखदान तक जंगली मार्ग से भ्रमण कर थानों का जायजा लिया। एसपी ठाकुर  द्वारा 12 जुलाई को राजनांदगांव में पदभार संभालने के पश्चात 13 जुलाई को दूसरे ही दिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र गातापार एवं बकरकट का भ्रमण किया। खास बात यह है कि जिले के कप्तान द्वारा मोटर साइकिल के माध्यम से थाना गातापार से बकरकट्टा फिर वहां से थाना छुईखदान तक जंगली मार्ग में सर्चिंग करते बारिश में भ्रमण करते क्षेत्र का जायजा लिया। थानों में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया और वहां पदस्थ जवानों से रूबरू होकर उनका हाल जाना और नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही जवानों का मनोबल को बढ़ाया।

पुलिस अधीक्षक के मोटर साइकिल काफिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स आकाश मरकाम, डीएसपी अजीत ओगरे, एसडीओपी गंडई प्रशांत खाण्डे, एसडीओपी खैरागढ़ दिनेश सिन्हा, थाना प्रभारी गातापार, बकरकट्टा, साल्हेवारा एवं स्टाफ  थे, जो पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ बरस्ते पानी में थाना क्षेत्र का भ्रमण करते छुईखदान पहुंचे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news