राजनांदगांव

हर चीज की एक सीमा होती है और उस सीमा को लांघना नहीं चाहिए-हर्षित मुनि
14-Jul-2022 2:51 PM
हर चीज की एक सीमा होती है और उस सीमा को लांघना नहीं चाहिए-हर्षित मुनि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 जुलाई।
हर चीज की एक सीमा होती है और उस सीमा को लांघना नहीं चाहिए। सीमा लांघने से ही अघटन होता है। हम जीवन में कितना अतिक्रमण कर चुके हैं। व्यक्तिगत जीवन में कोई सीमा ही नहीं रह गई है। हमें यह पता ही नहीं चलता कि हम अपने व्यक्तिगत जीवन में कितना अतिक्रमण कर चुके हैं। उक्त उद्गार बुधवार को व्याख्यान वाचस्पति शासन दीपक हर्षित मुनि जी ने व्यक्त किए।

मुनि श्री ने कहा कि जो व्यक्ति स्वयं के जीवन की ओर ध्यान नहीं देता और अपने जीवन को नहीं सुधारता, वही व्यक्ति दूसरे के जीवन में दखल देता है और उसे सुधारने का प्रयास करता है।
अगर प्रतिक्रमण करना चाहते हैं तो इन सब चीजों का अतिक्रमण दूर करें। यह जीवन हमारे हाथ से ऐसे बहता जा रहा है, जैसे कि पानी। उन्होंने कहा कि ऐसा नियम बनाएं कि हम कभी भी बड़ों के सामने में ऊंची आवाज में बात न करें। यदि हम ऐसा करेंगे तो हमारे बच्चे भी हमारा अनुशरण कर बड़ों के सामने में ऊंची आवाज में बात नहीं करेंगे। बच्चों को ज्यादा मत टोकिए, उनके जीवन में अतिक्रमण करने का प्रयास मत कीजिए। समय पर प्रतिक्रमण कीजिए।

हर्षित मुनि ने कहा कि हमारी आवश्यकता बढक़र शौक हो जाती है और शौक बढक़र आदत और फिर यही आदत व्यसन रूप में तब्दील हो जाती है। उन्होंने कहा कि आपने अतिक्रमण कर अपने पैरों में खुद ही कुल्हाड़ी मार दी है और अब दुखी होने से क्या फायदा। उन्होंने कहा कि जो प्राप्त है वही पर्याप्त है। इसी पर संतुष्ट होना सीखिए ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news