राजनांदगांव

दिव्यांगों का प्रमाण पत्र के लिए 16 को कुमर्दा में पंजीयन शिविर
14-Jul-2022 3:06 PM
दिव्यांगों का प्रमाण पत्र के लिए 16 को कुमर्दा में पंजीयन शिविर

राजनांदगांव, 14 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा 11 जुलाई को जनपद पंचायत डोंगरगांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आजादी से अत्योदय तक का अमृत महोत्सव अन्तर्गत दिव्यांगजनों का विशिष्ट पहचान प्रमाण-पत्र (यूडीआईडी) शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 185 दिव्यांगजनों ने पंजीयन कराया। इस प्रमाणीकरण शिविर में जिन दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण-पत्र नहीं बना है उनका चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाया गया। जिनका चिकित्सा प्रमाण पत्र पुराना हो चुका है उनका नवीनीकरण कर ऑन लाईन  पोर्टल में प्रविष्ट किया गया है। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सदानी, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रिया चौधरी, नाक कान गलारोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल सिंह, शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु नामदेव, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. आशिष डुलानी द्वारा परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाया गया।

जिसमे 133 दिव्यांगजनों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र (यूडीआईडी) तैयार कर उपलब्ध कराया गया।
आगामी 16 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुमर्दा में आयोजित किया जाएगा। साथ ही जिन दिव्यांगजनों का चिकित्सा प्रमाण पत्र नहीं बना है या नवीनीकरण कराना है, (यूडीआईडी) पंजीयन कराने के लिए आयोजित शिविर में उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news