बस्तर

इंद्रावती का जलस्तर बढ़ा, बीजापुर मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, छग से तेलंगाना व महाराष्ट्र का रास्ता बंद
14-Jul-2022 9:16 PM
इंद्रावती का जलस्तर बढ़ा, बीजापुर मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा, छग से तेलंगाना व महाराष्ट्र का रास्ता बंद

सुजला श्रवंति बांध के 11 गेट खुले, बैक वाटर से तारलागुड़ा में घुसा पानी
कांदला गांव खाली, ग्रामीण जान बचाने चढ़े पहाड़ पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 जुलाई।
जिले में करीब दस दिनों से हो रही अनवरत मूसलाधार बारिश ने अब विकराल रूप ले लिया हैं। भारी बारिश के चलते इंद्रावती का जलस्तर 9 मीटर पर पहुंच गया है। तारलागुड़ा का पोटा केबिन जलमग्न हो गया है, वहीं कांदला गांव खाली करके ग्रामीण पहाड़ की ओर सुरक्षित स्थान में चले गए हैं।

बताया जा रहा है कि तेलंगाना के तुपाकुलगुडम गांव में बने सुजला श्रवन्ति बांध का बैक वाटर तारलागुड़ा सहित अटुकपल्ली, रामपेटा, कांदला गांव को प्रभावित कर रहा है। यहां के बैक वाटर से तारलागुड़ा स्थित पोटाकेबिन जलमग्न हो गया है। पोटाकेबिन में 3 फीट पानी भर गया है, वहीं कांदला गांव खाली करके ग्रामीण जान बचाने पहाड़ की ओर चले गए हैं।

जानकार बता रहे हैं कि बारिश ऐसे ही होती रही तो आने वाले दिनों में तारलागुड़ा गांव बाढ़ से प्रभावित हो जाएगा। हालांकि जल संसाधन विभाग के ईई टंडन का कहना है कि उनकी तेलंगाना के जल संसाधन विभाग के डीई से बात हुई है।

उन्होंने कहा है कि उनके डेम के पूरे 11 गेट खुले हुए हैं। इधर  इंद्रावती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में इंद्रावती का जलस्तर 9 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान से 8 मीटर नीचे है। वहीं दूसरी ओर तारलागुड़ा छग का अंतिम गांव है। यहां से पड़ोसी राज्य तेलंगाना व महाराष्ट्र लगता है। महाराष्ट्र में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है। महाराष्ट्र का अंकिसा बाढ़ की जद में आ गया है।

छग से तेलंगाना व महाराष्ट्र का रास्ता बंद
बीजापुर जिले में इन दिनों बारिश ने जान जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीजापुर मुख्यालय से जहांं दर्जनों गांवों का सम्पर्क टूटा गया है, वहीं बीजापुर से तेलंगाना व महाराष्ट्र का रास्ता भी बंद हो गया है। छग के बीजापुर से महाराष्ट्र के सिरोंचा जाने वाले मार्ग पर सोमनपल्ली नदी में बाढ़ के चलते यह मार्ग बंद हो गया हैं,  वहीं छग के बीजापुर से तेलंगाना जाने वाले पर एनएच में स्थित रामपुरम, तारलागुड़ा के आगे टेकुलगुडम सडक़ पर पानी भरे होने की वजह से यह मार्ग भी बंद है। बीजापुर जिले से लगे दोनों ही पड़ोसी राज्यों का सडक़ संपर्क कट गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news