रायगढ़

एनसीसी कैंप में 600 कैडेट्स ने लिया हिस्सा
15-Jul-2022 5:32 PM
एनसीसी कैंप में 600 कैडेट्स ने लिया हिस्सा

रायगढ़, 15 जुलाई। रायगढ़ जिले में एनसीसी के टेऊनिंग करने वाले छात्र-छात्राओं का एक वृहद ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 6 सौ से अधिक एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया और इस कैंप में जूनियर व सीनियर गु्रप के छात्र-छात्राओं को वार्षिक ट्रेनिंग के जरिये तरह-तरह की ट्रेनिंग दी गई और उन्हें एनसीसी का महत्व समझाते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई।

रायगढ़ जिले के गढउमरिया स्थित केआईटी कालेज में इस शिविर का आयोजन किया गया था जो 6 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चला और इसमें छत्तीसगढ़ के 8 से अधिक जिलों के एनसीसी कैडेंटो ने भाग लिया। इस वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में छत्तीसगढ़ के डिप्टी कमांडर की भी उपस्थिति रही और उन्होंने एनसीसी कैडेंटो के बीच उपस्थित होकर न केवल कैंप के बारे में जानकारी ली बल्कि प्रशिक्षण की बारीकियों को भी अवगत कराया।

इसके अलावा उन्होंने जिले के स्कूल व कालेजों में चलने वाले एनसीसी कैडेट के संचालन का भी जायजा लिया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में एनसीसी को और अधिक विकसित करने के लिये कैडेटो को कई महत्वपूर्ण जानकारियां ट्रेनिंग के जरिये दी जाती है, साथ ही साथ इस ट्रेनिंग शिविर में उनके मानसिक विकास तथा शारीरिक विकास पर भी विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिये जाते हैं, बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में एनसीसी के विशेष आयोजन के लिये 30 एकड़ का एक  विशेष स्थान भी आबंटित हुआ है, जिसमें आने वाले समय में विकसित करके उसे बेहतरीन वातावरण बनाने के साथ-साथ एनसीसी कैडेटो को हर वर्ष टेऊनिंग देंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news