रायगढ़

सडक़ों पर दौड़ रही भारी वाहनें, दुर्घटना की आशंका
15-Jul-2022 5:45 PM
सडक़ों पर दौड़ रही भारी वाहनें, दुर्घटना की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 जुलाई। 
भारी वाहन कोयला लोड शहर की सडक़ों में दर्जनों की संख्या में लगातार घुसने लगी है। चक्रधर नगर थाने से चंद कदमो की दूरी से ये वाहन प्रतिदिन गुजर रहे और इन पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं होना किसी संदेह को जन्म देता है।

यूं तो रायगढ़ जिले में बढ़ते औद्योगिकीकरण के बाद जिले की सडक़ों में भारी वाहनों का रेलमपेल है। चारों दिशाओं की सडक़े नाम मात्र की रह गई है और इन्हीं जर्जर हो चुके सडक़ों की वजह से सडक़ हादसों में लगातार इजाफा होते जा रहा है। यातायात विभाग के द्वारा बढ़ते सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं, मगर सडक़ दुर्घटनाओं का यह सिलसिला लगातार जारी है।

रायगढ़ जिले में चलने वाले भारी वाहनों के लिये एक अलग मार्ग का चयन किया गया है और उन्हीं सडक़ों में ही उनका परिचालन भी हो रहा है। मगर इन मार्गों में भी समय-समय पर नो एंट्री लगाया जाता है। इसके बावजूद विभागीय लापरवाही से नो एंट्री के समय भी शहर के अंदर भारी वाहन आसानी से देखे जा सकते हैं। पिछले एक हफ्ते से लगातार सुबह तकरीबन सात से साढ़े सात बजे रामभांठा में बालू लोड़ भारी वाहन घुस रहे हैं और इसी समय यहां स्थित संत माईकल स्कूल लगता भी है। इस स्थिति में यहां भी अनहोनी की घटना बनी रहती है। यहां भी यातायात विभाग में पदस्थ जवानों की लापरवाही खुलकर सामने आती है। अगर चौक चौराहों में यातायात विभाग के जवान मुस्तैद रहते हैं तो कैसे भारी वाहन शहर में आसानी से घुस रहे, यह चिंता का विषय है।

इसी तरह रायगढ़ शहर के अधिकांश व्यवसायी दिन भर अपने-अपने दुकानों में रहते है और रात में घर पहुंचकर खाना खाने के बाद थोड़ी राहत पाने अपने परिवार के साथ सडक़ों में सैर सपाटा के लिये निकलते हैं। मगर अब वे शहर के अंदर भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। शहर के चक्रधर नगर स्थित रेलवे फाटक के इन दिनों रात 10 बजते ही बिना नंबरों के लगभग एक दर्जन से अधिक भारी वाहनों में कोयला लोड़ देखा जा रहा है। ये भारी वाहन इंदिरा विहार की तरफ से शहर में प्रवेश करती है। गजब की बात तो यह है कि रात में पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन गश्त में रहती है और ऐसे में भारी वाहन आसानी से शहर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच भी जा रही है।

पहले भी हो चुकी है घटना
रायगढ़ शहर के चक्रधर नगर चौक में ही तकरीबन 10 साल पहले भारी वाहन की चपेट में आकर एक व्यवसायी की मौत हो चुकी है और इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एक-एक करके इस मार्ग में खड़ी 10 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

मामले में थाना प्रभारी चक्रधर नगर किरण गुप्ता से चर्चा की तो उनका कहना है कि रात्रि के समय पेट्रोलिंग वाहन को गश्त के लिये लगाया जाता है। अगर इसके बावजूद रात्रि के समय भारी वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं तो पेट्रोलिंग टीम को इन पर कार्रवाई करने के लिये सख्त निर्देश दिये जाएंगे और वे स्वयं भी इस मामले को देखेंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news