बस्तर

लॉटरी लगने के नाम पर किसान से 8 लाख की ठगी
16-Jul-2022 4:26 PM
लॉटरी लगने के नाम पर किसान से 8 लाख की ठगी

3 साल में अब तक अलग-अलग खातों से हुई ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16 जुलाई।
परपा थाना क्षेत्र के नानगुर क्षेत्र में रहने वाले एक किसान से लॉटरी लगने के नाम पर अलग-अलग नंबरों से फोन करके 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। किसान ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है।

मामले के बारे में किसान ने बताया कि वर्ष 2019 में मेरे मोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और बोला कि आईडिया कम्पनी से बात करने की बात कहते हुए 30 लाख का लाटरी लगा है, आपको 10 लाख जमा करना है,  बाद में मूलधन सहित आपको 40 लाख रुपये मिलने की बात कहकर मेरे साथ कुल 8 लाख रूपये का मेरे साथ ठगी किया गया है।

किसान सोनूराम नाग 50 वर्ष निवासी ग्राम नानगुर खालेपारा ने बताया कि वर्ष 2019 में मेरे मोबाईल नं  में किसी अज्ञात व्यक्ति का आईडिया कंपनी से बोल रहा हूं कहकर फोन आया और आईडिया कंपनी से आपका 30 लाख का लाटरी लगा है, 10 लाख जमा करना है, बाद में आपको मूलधन सहित 40 लाख मिलने की बात कही। किसान ठग के बातों में आ गया, और उसके बोलने पर अपनी बेटी के नाम से भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर मेन ब्रांच में खाता खुलवाकर पासबुक, एटीएम एवं 01 सिम तीनों को उनके पता पोस्ट आफिस से भेज दिया। उसके बाद से लगातार लगभग 8 लाख रूपये खाता में भेज दिया हूं एवं भारतीय स्टेट बैंक जगदलपुर मेन ब्रांच से अकाउंट स्टेटमेंट दिनांक 26 फरवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 तक 01.01.2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक है, वहीं जिला बालोद से पुलिस वाले घर आये और बताये कि बालोद से एक गुरूजी से भी 556000 रूपये ठगी कर बेटी के खाता में पैसा जमा कर ठगी किया है, इसके पहले भी अन्य एक खाता में 25 जनवरी 2019 को 10,500 रूपये भेजा हूं एवं 30 जनवरी 2019 को भी इसी खाता क्रमांक में 22,800 रूपये एवं 31 जनवरी 2019 को भी इसी खाता में 13,800 रूपये भेजा हूं, इस तरह अलग-अलग तरीके से मेरे साथ कुल 8 लाख रूपये का एवं बालोद से 5,56,000 रूपये की ठगी किया गया है।

 30 जून 2022 को भी अज्ञात मोबाईल नं. से काल कर और पैसों की मांग कर रहा है, इसके पहले भी मोबाईल नंबर से भी काल करके पैसों की मांग की गई थी।
इस मामले में एसडीओपी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर ने बताया कि प्रार्थी ने गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज कराया है, जहां पूरा मामला ठगी का है। मामले में साइबर को जानकारी भेज दिया गया है, वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news