रायगढ़

केलो का बढ़ा जलस्तर, चक्रपथ सहित दो रपटा डूबे
16-Jul-2022 5:07 PM
केलो का बढ़ा जलस्तर, चक्रपथ सहित दो रपटा डूबे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जुलाई। 
रायगढ़ जिले में गुरूवार की सुबह व देर रात उपरी इलाके के झमाझम बारिश होने के कारण आज केलो नदी का जलस्तर बढ़ गया। इसी दिशा में केलो डेम का जल स्तर अधिक होनें की स्थिति में बांध के कुछ गेट खोल दिए गए हैं। इससे खर्राघाट, चक्रपथ व एसईसीएल के पास का रपटा पूरी तरह पानी में डूब गया है। जिससे इस मार्ग से गुजरने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।  

गुरूवार को पूरे दिन शहर तथा जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश के चलते तथा रात के समय भी झमाझम बारिश के कारण केलो नदी का जल स्तर बढऩे के बाद चक्रपथ डूबा गया, जिस कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा, जिसमें दक्षिण इलाके की ओर जाने वाला चक्रपथ मार्ग अवरूद्घ होने से एवं चक्रधर नगर फाटक हर दो मिनट के अंतराल में बंद होने से शनि मंदिर मार्ग का उपयोग होने लगा, इससे यातायात दबाव बढ़ गया और पूरे दिन जाम लगते रहा। इधर केलो नदी का जल स्तर बढऩे के बावजूद यातयात विभाग की लापरवाही के चलते कई घंटे तक सडक़ के दोनों ओर बेरिकेट्स नहीं लगाए गए थे। जिसके चलते कई लोगों के वाहन बाढ़ के पानी में चक्रपथ पर फंसते देखे गए। इसी दौरान स्कूली बस फंसने के बाद यातायात अमले को सुध आई और आनन-फानन में बेरिकेट्स लगाकर वाहनों को रोका गया।

स्कूल बस चक्रपथ में फंसी
बीती रात हुई तेज बारिश के बाद आज सुबह से ही केलो नदी जल स्तर बढ़ा हुआ है और चक्रपथ पानी में डूबा हुआ था। इसी बीच आज सुबह 7 बजे स्कूली बच्चों को लेने अतरमुड़ा जा रहे जिंदल स्कूल बस नं. 21 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पानी में डूबे चक्रपथ में गाड़ी घुसा दी और इस दौरान बस पानी में जाते फंस गई। कई घंटे मशक्कत के बाद टोचन के जरिये बस को पानी से बाहर निकाला गया।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news