रायगढ़

बदनामी के डर से बेटी की कर दी हत्या
16-Jul-2022 5:12 PM
बदनामी के डर से बेटी की कर दी हत्या

लाश को छिपाने की कोशिश, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 16 जुलाई।
कापू क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कवई जमरगा में एक कोरवा युवती का शव नदी किनारे श्मशान घर के पास अद्र्धनग्न अवस्था में मिली। पुलिस ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके के लिये रवाना हुए। पुलिस जांच में इस बात का पता चला कि बदनामी के डर से पिता ने ही बेटी के चरित्र पर शंका करते हुए डंडे से पीट पीटकर उसकी हत्या कर डाली। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कवई जगरगा पहाड़ी पर बसा गांव है, जहां नदी किनारे शमशान घाट पर गांव की 14 वर्षीय चम्पा कोरवा का शव मिला था। कापू पुलिस पंचानामा कार्यवाही जांच में जुटी हुई थी। मृतिका की मां तथा ग्रामवासी मृतिका के पिता शनिराम कोरवा पर ही नाबालिग की हत्या की शंका कर रहे थे, क्योंकि एक दिन पहले गांव वालों को शनिराम कोरवा लडक़ी चम्पा (मृतिका) को 11 जुलाई को रथ यात्रा के दिन से गायब होना बताया था और जब लडक़ी को ढूंढने निकले तो एकाएक लडक़ी का शव उसे मिल गया है। कापू थाना प्रभारी संदेही शनिराम कोरवा से सख्ती से पूछताछ किये तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर 11 जुलाई की रात्रि श्मशान घाट के पास एक लडक़े के साथ देखकर लडक़ी गांव, समाज में बदनाम कराएगी कहकर डंडे से मारकर उसकी हत्या करना कबूल किया और स्वयं ही उसके बेटी के पहने जींस को उतार कर हत्या को अन्य रूप देने का प्रयास करना बताया।

घटना के संबंध में 14 जुलाई को शनिराम कोरवा थाना आकर मौखिक मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि मृतिका चम्पा कोरवा इसकी पुत्री 11 जुलाई की रात्रि 10 बजे से बिना बताये कहीं चली गयी थी जो खोजबीन के दौरान कल 8 बजे ग्राम जमरगा शमशान घाट के पास गड्ढे में उसका शव मिला था।

घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा को गवाह बताये कि लडक़ी चम्पा गांव में 2-3 रोज से नहीं दिखने पर उसके पिता को पूछे तो बताया कि उसकी मां के साथ मां के मायके गांव पेठ गई है। गांव का राजू महाराज शनिराम कोरवा के साथ ग्राम पेठ शनिराम के ससुराल गया था। उसकी पत्नी लडक़ी चम्पा को साथ नहीं आना बताई। तब शनिराम की पत्नी और राजू महाराज को शनिराम कोरवा की बातों पर शंका हुआ, शनिराम कोरवा गांव में लडक़ी को ढूंढेंगे कहकर ग्राम पेठ से वापस गांव जमरगा आ गया। दूसरे दिन गांववालों के साथ लडक़ी को ढूंढने निकाला और कुछ ही देर में आकर बताया कि लडक़ी का शव शमशान घाट के पास मिला है। तब गांव वालों को भी उस पर शंका हुआ। संदेही शनिराम कोरवा से कड़ी पूछताछ में अपराध स्वीकार किया है।

कापू पुलिस मर्ग जांच पर आरोपी शनिराम कोरवा के विरूद्ध धारा 302, 201 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी  के बयान पर घटना में प्रयुक्त डंडा व मृतिका का जींस पैंट गांव वालों के समक्ष बरामद कर जब्त किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news