सूरजपुर

स्वास्थ्य केंद्रों में बूस्टर डोज लगना शुरू
16-Jul-2022 9:37 PM
स्वास्थ्य केंद्रों में बूस्टर डोज लगना शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 16 जुलाई।
कोरोना टीकाकरण अभियान 18-59 आयु वर्ग वालों को भी बूस्टर डोज लगाए जाने की शुरुआत हो गई है। अब सभी वर्ग के लोग शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर नि:शुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। युवाओं सहित बुजुर्गों में काफी उत्साह दिखा और भीड़ देखी गई।
 
बतरा पीएचसी चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेबी सिंह के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर राई में पदस्थ सीएचओ रागनी गुप्ता ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को निशुल्क वैक्सीनेशन लगाया जा रहा है। सरकार ने निशुल्क बूस्टर डोज लगाने का बेहतर फैसला लिया है। बूस्टर डोज से लोग कोरोना से और सुरक्षित हो गए हैं। जिन लोगों ने एक भी डोज नहीं लगवाई है, वे वैक्सीनेशन लगवा लेवे। विशेष कोविड-19 टीकाकरण सत्र का आयोजन बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, स्कूलों, कालेजो, हॉट बाजार, शासकीय स्थलों में लगाई जा रही है। कोविड-19 टीकाकरण सिर्फ केविन पोर्टल के माध्यम से लगाया जा रहा है। विशेष टीकाकरण अभियान 15 जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगी।

 एएनएम आशा तिवारी ने कहा कि बूस्टर डोज को लेकर वीरवार को तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने के लिए आगे आएं।

टीकाकरण के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारी इंदु राजवाड़े सहित सरपंच दुर्गा सिंह पैकरा, अनूप जायसवाल, जय जायसवाल, विनय यादव, विनीत जायसवाल, डब्लू जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news