बस्तर

बस्तर फाइटर बनने 5332 ने दी परीक्षा
17-Jul-2022 10:11 PM
बस्तर फाइटर बनने 5332 ने दी परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  17 जुलाई।
बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर संभाग के समस्त जिला मुख्यालय में रविवार को 10 से 12 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित की गई।

बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर संभाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा उपरांत कुल 5405 उम्मीदवार लिखित परीक्षा हेतु योग्य पाये गए थे। योग्य पाये गये उम्मीदवारों में से 5332 उम्मीदवार रविवार को लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए।

बस्तर फाईटर आरक्षक के लिए आयोजित 50 अंकों का लिखित परीक्षा प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ (बहुविकल्पीय) प्रकार के प्रश्न थे, जिसमें 4 विकल्प दिया गया था। उम्मीदवार ह्ररूक्र शीट उत्तर पुस्तिका में सही-उत्तर का विकल्प में गोला लगाकर प्रश्न पत्र का उत्तर दिया गया।

 19 जुलाई को लिखित परीक्षा के समस्त 50 प्रश्न पत्र की मॉडल उत्तर सार्वजनिक किया जाएगा, वहीं लिखित परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार से 22 जुलाई तक दावा-आपत्ति आमंत्रित करने के साथ ही उसका निराकरण किया जाएगा। लिखित परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची अनुसार प्रत्येक जिले से अधिकतम 900 उम्मीदवारों का समस्त जिला मुख्यालय में 26 जुलाई से 3 अगस्त तक 20 अंक के लिए साक्षात्कार आयोजित की जाएगी।

बस्तर के आईजी सुन्दरराज पी. ने बताया कि जिस तरीके से बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया में स्थानीय युवा-युवतियों द्वारा उत्साह एवं उम्मीद से भाग लिये जा रहे हैं, उसको देखकर यह प्रतीत हो रहा है कि बस्तर संभाग अंतर्गत क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों को गति प्रदान करने में  स्थानीय युवा-युवतियां द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

पुलिस महानिरीक्षक ने चेताया कि बस्तर फाईटर भर्ती प्रक्रिया के संबंध में यदि किसी व्यक्ति द्वारा संदिग्ध, अनैतिक तथा आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने पर उनके विरुद्ध आईपीसी के धारा 420 या अन्य उपयुक्त कानूनी प्रावधान के तहत कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।  सुन्दरराज पी. ने  बताया कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा अभ्यर्थी अथवा उनके परिजनों से संपर्क कर गुमराह, दिग्भ्रमित एवं गलत जानकारी दिया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज एवं संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को दिया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news