बस्तर

कैरियर काउंसलिंग में छात्रों को दी कई जानकारियां, समस्याओं का निदान
18-Jul-2022 8:59 PM
कैरियर काउंसलिंग में छात्रों को दी कई जानकारियां, समस्याओं का निदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 18 जुलाई। पुलिस परिवार के बच्चों के बेहतर भविष्य एवं छात्रों को कार्ययोजना की रूपरेखा निर्धारण के दौरान होने वाले कठिनाईयों को दृष्टिगत रखते हुए शशिमोहन सिंह (भापुसे) सेनानी, 5वीं वाहिनी फराबल जगदलपुर द्वारा वाहिनी परिसर में निवासरत् परिवारों से चर्चा उपरांत इनरव्हील क्लब जगदलपुर के पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के आपसी तालमेल से रविवार को सुबह 11 से 1 बजे तक कान्फ्रेंस हाल 5वीं वाहिनी छसबल जगदलपुर में भव्य कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया, जिसमें 160 से अधिक बच्चे पालक एंव इनरव्हील क्लब जगदलपुर में समस्त नव निर्वाचित सदस्य उपस्थित रहें।

कार्यक्रम में प्रसिद्ध कंसलटेंट एंव कैरियर बिल्डर गिन्नी जैन द्वारा मौजूद छात्रों को पढ़ाई के लिये विषयों का चयन, मौजूद विषयों मे कैरियर एंव प्रतिष्ठित संस्थान का चयन एंव उसमे सावधानियों भविष्य में बेहतर संभावना इत्यादि के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान कर छात्रों एंव पालकों के समस्याओं का निदान किया गया एवं छात्रों के उत्साह को देखते हुए भविष्य में कभी भी आवश्यकता होने पर हर समय उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया गया।

पुलिस परिवार एंव छात्र के प्रति गिन्नी जैन कंसलटेंट एंव कैरियर बिल्डर का स्नेह एंव उत्साह को देखकर इनरव्हील कल्ब की अध्यक्षा  उषा गोंदी, सेकेट्ररी ममता राणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा छात्रों से अपना अनुभव शेयर किया एंव श्रीमती जैन का आभार व्यक्त किया।

अंत में शशिमोहन सिंह सेनानी, 5वीं वाहिनी छसबल जगदलपुर द्वारा  गिन्नी जैन, मौजूद छात्रों, उनके पालकों एंव इनरव्हील कल्व के समस्त नव निर्वाचित समस्त सदस्यों उनके सहयोग एवं प्रयास की सराहना करते हुए, सभी का धन्यवाद प्रेषित करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news