महासमुन्द

खाकी के रंग बलोदा-बरेकेल कला स्कूल के संग
19-Jul-2022 4:16 PM
खाकी के रंग बलोदा-बरेकेल कला स्कूल के संग

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 जुलाई।
जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल भापुसे ने नवाचार करते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने हेतु निर्देशित किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले, थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशिष वासनिक के मार्गदर्शन में चौकी बलोदा क्षेत्र के हायर सेकंडरी स्कूल बलोदा में खाकी के रंग.स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को पॉक्सो एक्ट, सायबर क्राइम, बैंक फ्र ॉड, यातायात नियम, ’अभिव्यक्ति एप्प’ की जानकारी दी गई।

इस दौरान छात्र-छात्राओं से कहा गया कि किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना दें। सभी बच्चों को इस दौरान चौकी का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी बलोदा उप निरीक्षक उदयराम साहू, प्रधानआरक्षक पंकज बाघ, आरक्षक सुभाष यादव, पेनखन माथुर, संदीप प्रधान, मनीष भोई उपस्थित थे। इसी तरह कल ही ना पटेवा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल परिसर बरेकेल कला  में थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे और स्टाफ ने खाकी के रंग पुलिस के संग कार्यक्रम’ में हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियों को कानून संबंधी जानकारी दी तथा थाने से हर सम्भव मदद, डायल 112, यातायात नियमों का पालन आदि विभिन्न जानकारी दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news