बस्तर

भारी बारिश से विशाखापट्टनम के पर्यटकों की गाड़ी फंसी, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला
19-Jul-2022 9:21 PM
भारी बारिश से विशाखापट्टनम के पर्यटकों की गाड़ी फंसी, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 जुलाई ।
बस्तर जिले के वाटरफॉल बीजाकसा में पर्यटक बारिश के कारण वाहन सहित फंस रहे। उन्हें घोटिया पुलिस चौकी प्रभारी राकेश राठौर व टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर वाहन को निकाला।

भानपुरी से लगभग 20 किलोमीटर दूरी पर वाटरफॉल बीजाकसा देखने पर्यटक विशाखापट्टनम से आए थे। बारिश होने के कारण कच्ची रोड में वाहन मएपी 26 बी एम 4599 बुरी तरह फंस गया था।  प्रभारी राकेश राठौर आरक्षक समीर टोप्पो सहा. आर सुखमन नाग, सिरपत कश्यप व ग्रामीणों की मदद से निकाला गया।

पर्यटकों ने बताया कि विशाखापट्टनम से बस्तर का वाटरफॉल बीजा कसा देखने के लिए आए थे। बारिश के कारण 2 दिन से वाहन कीचड़ में फंसने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

112 में डायल करके पुलिस की मदद से वाहन को निकाला गया। पुलिस द्वारा हम सभी को भोजन भी कराया गया। पर्यटकों ने इसके लिए बस्तर पुलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद वह आभार माना।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news