महासमुन्द

कांग्रेस चुनावी मोड पर, पदयात्रा के लिए रुट चार्ट जारी
20-Jul-2022 3:26 PM
कांग्रेस चुनावी मोड पर, पदयात्रा के लिए रुट चार्ट जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर ने बताया कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर कांग्रेस तेरह ब्लाकों से पदयात्रा 9 अगस्त से शुरू करेगी। जिसका रुट चार्ट जारी कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि मिशन 2023 विधान सभा चुनाव व 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मोड़ पर आ चुकी है। इसको लेकर कांग्रेस द्वारा संगठनात्मक ढांचा मजबूत किया जा रहा है। वहीं प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाई जा रही है। साथ ही ईडी व सीबीआई व अन्य प्रशानिक एजेंसियो के माध्यम से मोदी सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जा रहा है, उसके खिलाफ  आंदोलनों की तैयारी की जा रही है।

साथ ही स्वतंत्रता के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के माध्यम से जिले के सभी विधानसभा व ब्लॉकों में पद यात्रा के माध्यम से जनता से सीधे संपर्क कर संवाद स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार की गई है।

इस पदयात्रा में विधानसभा के सभी विधायक व वरिष्ठ शामिल होंगे। पदयात्रा 14 अगस्त तक चलेगा, जो 75 किमी तक का होगा। इसके बाद 15 अगस्त को रायपुर में एक विशाल आयोजन होगा। जिले के डीआरओ जयकरण वर्मा 13 ब्लाकों के बीआरओ सहित ब्लाक अध्यक्ष व संबंधित विधान सभा के विधायकों से मिलकर कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर रहे हैं।

75वीं आजादी की वर्षगांठ के अवसर महासमूंद विधानसमा पदयात्रा रूट चार्ट तैयार किया गया है। इसके प्रभारी अनंतसिंग वर्मा व सहप्रभारी गणेश शर्मा होंगे। इसके तहत 9अगस्त को ढांक, लखनपुर व झलप, 10 अगस्त को भावा, सिनोधा, रुमेकेल व रायतुम, 11 अगस्त को कुहरी, बांसकुंडा से छपोराडीह व जलकी, 12 अगस्त को अछोला, जोबा, गढ़सिवनी व भोरिंग, 13 अगस्त को बोरियाझर, केशवा व लभराकला, 14 अगस्त खरोरा से महासमुंद शहर तक होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news