महासमुन्द

पानी की किल्लत से शहरवासियों को थोड़ी राहत, महानदी में पानी की आवक बरकरार
20-Jul-2022 3:55 PM
पानी की किल्लत से शहरवासियों को थोड़ी राहत, महानदी में पानी की आवक बरकरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 जुलाई।
पानी की किल्लत से शहरवासियों को थोड़ी राहत मिली है। कल मंगलवार से नलों में पानी की सप्लाई दोनों समय हो रही है, लेकिन महज 15, 20 व 25 मिनट ही पानी मिल रहा है। अभी भी ओवरहैड टैंक पर्याप्त मात्रा में भर नहीं पा रह है। इंटकवेल में सफाई तो हो गई है, लेकिन महानदी का पानी बह रहा है। वहीं पानी की आवक लगातार बनी हुई है। साथ में रेत व कचरा बहकर आ रहा है और कचरा व रेत इंटकवेल के मुख्य वॉल में फंस रहा है। निसदा बैराज के 24 गेट खुलने के बाद जब पानी का स्तर कम हुआ तो पालिका कर्मियों ने सफाई की है।

महानदी में गंगरेल से पानी की आवक लगातार बनी हुई है। कहा जा रहा है कि बारिश में ये स्थिति बनी रहेगी। पानी का ठहराव जब तक नहीं होगा तब तक ये स्थिति बनी रहेगी। ओवरहैड टैंक जितना भर रहा है सभी को पानी की सप्लाई की जा रही है, लेकिन स्थिति पहले से ठीक हो गई है। पहले पानी नहीं मिल रहा था, लेकिन अब पानी मिल रहा है। वार्डों में पानी की धार पतली हो गई है, वहीं पर्याप्त समय तक पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है। शहर के चढ़ाव क्षेत्र में पानी मात्र 10 से 15 मिनट ही चल रहा है। इस क्षेत्र के लोगों को पानी नहीं मिलने से थोड़ी परेशानी हो रही है।

नगर पालिका के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि नदी का जल स्तर कम होते ही सफाई कराई गई थी। लेकिन फिर से रेत व कचरा बहकर नदी में आ रहा है। वहीं पानी का ठहराव भी नहीं है। पूरा पानी बह जा रहा है। इंटकवेल से जितना पानी खींच रहा है, उतने ही पानी की सप्लाई की जा रही है।

परसंों सोमवार शाम को मुख्य वॉल की सफाई की गई है। लेकिन लगातार बहाव की वजह से पर्याप्त पानी शहर के पांच ओवरहैड टैंक में नहीं जा पा रहा है। हालांकि पहले से स्थिति सुधर गई है। बारिश में ऐसी स्थिति रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news