बस्तर

केन्द्र की योजनाओं को अपना बता रही कांग्रेस-बाफना
20-Jul-2022 4:45 PM
केन्द्र की योजनाओं को अपना बता रही कांग्रेस-बाफना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जुलाई।
केन्द्र सरकार द्वारा रेहड़ी व पटरी (स्ट्रीट वेंडर्स) वालों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि स्वनिधि योजना को कांग्रेस द्वारा राज्य सरकार की योजना बताकर शहर में होर्डिंग्स लगाये गए हैं, जिस पर भाजपा नेता संतोष बाफना एवं पार्षद योगेन्द्र पाण्डेय ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है।

दोनों भाजपा नेताओं के द्वारा कहा गया है कि, छोटे व्यवसायियों को ध्यान में रखते हुए एवं कोरोना महामारी के घाव को झेल रहे गरीब वर्ग के लोगों के लिए केन्द्र की मोदी सरकार पीएम स्वनिधि योजना लेकर आयी है जिसके तहत् लाभार्थी को 10 से 50 हजार रूपये तक बिना किसी गारंटी के बैंक ऋण दिया जा रहा है। जिससे ये अपना जीवन यापन पुन: प्रारंभ कर सकें। वहीं कांग्रेस की ओर से प्रदेश भर के रेहड़ी व पटरी वाले छोटे व्यवसायी सैलून, मोची, पान दुकान, चाय ठेला, लॉन्ड्री आदि कामगारों के लिए कुछ नहीं गया। बल्कि इनके जनप्रतिनिधि केन्द्र सरकार की योजना पीएम स्वनिधि योजना के नाम मे हेर-फेर करके होर्डिंग्स में केवल स्वनिधि योजना लिखकर और उसे अपनी योजना बताकर लोगों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं और राज्य सरकार के स्तर पर पीएम स्वनिधि योजना के लिए कोई फंड तक मुहैया नहीं करवाया जा रहा है लेकिन श्रेय लेने के लिए अपने फोटो वाले होर्डिंग्स लगवाए जा रहे हैं। इस सरकार ने बीते चार साल में केवल एक काम किया है पूर्ववर्ती भाजपा शासनकाल में स्वीकृत हुए कार्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के सहारे विकास कार्यों के लिए आ रहे फंड पर अपने नाम के उद्धाटनी पत्थर व होर्डिंग्स लगाकर यब साबित करना चाहते हैं कि यह सब उन्होंने करवाया। जबकि वो भूल गए हैं कि पब्लिक सब जानती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news