महासमुन्द

सडक़ बदहाल, विरोध जताने ग्रामीण सडक़ पर रोपेंगे पौधे
21-Jul-2022 3:17 PM
सडक़ बदहाल, विरोध जताने ग्रामीण सडक़ पर रोपेंगे पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 21 जुलाई।
क्षेत्र की एक खस्ताहाल सडक़ सुधारने लगातार प्रयास के बाद भी सडक़ नहीं सुधारने से परेशान ग्रामीणों ने अब एक कार्यक्रम आयोजित कर सडक़ पर वृक्षारोपण कर विरोध जताने के निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा एक कार्ड बनवा कर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखण्ड के वनांचल क्षेत्र डूमरपाली से सुखरी को जोडऩे वाली सडक़ की दुर्दशा के चलते क्षेत्रवासी उक्त मार्ग पर आगामी 31 जुलाई को वृक्षारोपण करेंगे।
इस सम्बन्ध में  ग्रामीणों ने बताया कि डूमरपाली से  सुखरी चाँदन को जोडऩे वाले मार्ग को दो हजार अ_ारह में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत निर्माण कार्य किया गया था जिससे ग्रामीण भारी खुश थे पर उनके खुशियों पर ग्रहण उस समय लग गया जब एक बारिश में ही सडक़ उखडऩे लगी और उनके 4 साल के कार्यकाल में ही सडक़ पूर्ण रूप से खराब हो गई ।लिहाजा अब ग्रामीण इस मार्ग पर 31 जुलाई को सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर उक्त मार्ग पर वृक्षारोपण करेंगे।

ज्ञात हो कि इसी मार्ग से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व छात्र-छात्राएं पढऩे के लिए बयां आते हैं 10 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर सडक़ है ही नहीं। इस मार्ग की हालत इतनी खराब है कि इस मार्ग पर पैदल चलना भी मुश्किल है। अब शासन प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के लिए ही ग्रामीण जन 31 जुलाई को डूमरपाली से  सुखरी तक पौधारोपण करेंगे।

तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार सडक़ बनाने वाली एजेंसी को 5 साल तक मेंटेनेंस का कार्य करना होता है मगर ठेकेदार ने 4 सालों से इस मार्ग की सुध नहीं ली। ग्राम रीको कला के समाजसेवी सुरेश शुक्ला ने ऑनलाइन के माध्यम से प्रधानमंत्री को शिकायत कर उक्त ठेकेदार पर कार्रवाई कर सडक़ सुधारने की मांग की है नहीं तो ग्रामीण चक्काजाम व धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news