महासमुन्द

सोरिद में 75 लाख से बनेगा हाईस्कूल भवन
21-Jul-2022 3:21 PM
सोरिद में 75 लाख से बनेगा हाईस्कूल भवन

महासमुंद, 21 जुलाई। ग्राम सोरिद में 75 लाख 23 हजार रुपए की लागत से हाईस्कूल भवन का निर्माण होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर राज्य शासन से भवन निर्माण के लिए मंजूरी मिली है। भवन निर्माण के लिए राशि की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है।

गौरतलब है कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर के प्रयास से ग्राम सोरिद में हाईस्कूल भवन के लिए बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया था। बाद इसके हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए राज्य शासन से 75 लाख 23 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। जिस पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का सरपंच सेवती बाई ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, प्रहलाद ध्रुव, देवेंद्र चंद्राकर, राजेश चंद्राकर, रोमपाल चंद्राकर, भोलेनाथ गंधर्व, चुन्नी लाल ध्रुव, मनहरण यादव, परस यादव, गणेश यादव, गिरधर विश्वकर्मा, सोहन ध्रुव, चंद्रप्रकाश ध्रुव, मदन सेन, छोटेलाल, डोमार साहू, संतोष  सबरए धनीराम, खिलावन गंधर्व, तुलाराम चंद्राकर, जमुनाबाई मानिकपुरी, आदी ध्रुव, पंचू यादव, सोमनाथ यादव, सियाराम विश्वकर्मा, दुष्यंत चंद्राकर, पुरूषोत्तम साहू, दशरीबाई विश्वकर्मा, मनटोरा ध्रुव, घुरवाबाई यादव, नर्मदा चंद्राकर आदि ने आभार जताया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news