बस्तर

निर्माण सामग्री से पटी सडक़ें, जाम की समस्या, हादसे की आशंका
22-Jul-2022 9:16 PM
निर्माण सामग्री से पटी सडक़ें, जाम की समस्या, हादसे की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 जुलाई।
जगदलपुर को चौराहों का शहर कहा जाता है, क्योंकि जगदलपुर की बसाहट इतनी खूबसूरती से की गई है कि आप किसी भी गली से सडक़ और सडक़ से किसी भी गली में आसानी से आवागमन कर सकते हैं, परंतु कुछ समय से शहर में जगह जगह भवन निर्माण ने तेजी पकड़ ली है। इसके चलते लोग सडक़ पर ही निर्माण सामग्री रेत, गिट्टी आदि डंप करने लगे हैं। इससे जगह-जगह सडक़ जाम की समस्या पैदा हो गई है।

नगर निगम ने अतिक्रमण की कार्रवाई पूरी तरह से बंद कर दी है। इसके चलते लोग भी मनमानी पर उतर आए हैं। अधिकांश सडक़ों पर भवन निर्माण सामग्री पड़ी हुई है जिससे लोग दुर्घटनाओं का शिकार भी हो रहे हैं।

लंबे समय से इसे नहीं हटाने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। इससे मुख्य सडक़ से लेकर गलियों तक में जाम के हालात पैदा हो गए हैं। इसे रोकने के लिए न तो निगम प्रयास कर रहा है और न ही पुलिस का अमला। इसके चलते हालात और खराब होता जा रहा है। बारिश का मौसम होने के कारण रेत इत्यादि बहकर पूरी सडक़ पर फैल रहे हैं जिससे गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।निर्माण कार्य में वैसे भी लंबा समय लगता है, जिसके कारण उनके सामान भी सडक़ पर ही पड़े रह जाते हैं। बारिश की वजह ये ये बहकर नालियों चले जाते हैं जिससे नालियां भी जाम हो जाती हैं। नाली जाम होने के अलावा सबसे ज्यादा परेशानी यातायात को लेकर होती है। सडक़ पर पड़ी इन सामग्री के कारण सडक़ वन-वे हो जाता है।

निर्माण सामग्री सप्लायर करवा रहे हैं सडक़ में लोडिंग अनलोडिंग
नगर की मुख्य सडक़ों पर बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं ने रेत, गिट्टी, सरिया डंप कर अपना कारोबार जमा रखा है। रोड पर मटेरियल सप्लायर्स की दुकानदारी से सडक़ पर आवागमन बाधित हो रहा है। आए दिन सडक़ों पर ट्रैफिक जाम हो रहा है।

नगर की सडक़ पर ही ट्रकों से ही निर्माण सामग्री लोडिंग व अनलोडिंग की जाती है। सडक़ पर रखकर ही इन बिल्डिंग मटेरियल का व्यापार कर विक्रेता कमाई कर रहे हैं। इधर शासन के नियमानुसार सडक़ पर निर्माण सामाग्री को डंप कर बेचना गैर-कानूनी है। इस पर नगर पालिका को जुर्माना लगाने का भी प्रावधान है। क्योंकि इससे न केवल राहगीरों और वाहन चालकों को दिक्कत होती है। बल्कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

निगम सभापति का वार्ड भी नहीं है इससे अछूता
नगर पालिक निगम में सभापति कविता साहू का वार्ड भी इस अतिक्रमण से अछूता नहीं है जहां अनिल किराना दुकान के बगल में लगभग 1 महीने से गिट्टी सडक़ों पर फैली हुई है जिसके कारण स्थानीय व राहगीरों को काफी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है।

वार्ड वासियों ने बताया कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी, ठेकेदार ने सडक़ नाली निर्माण के नाम पर गिट्टी को सडक़ों पर फैला रखा है।

प्रवीर वार्ड में मुख्यमार्ग पर ही गिट्टी डंप कर किया जा रहा है व्यवसाय
प्रवीर वार्ड के मुख्यमार्ग में ही बड़ी मात्रा में गिट्टी डंप कर उसका व्यवसाय किया जा रहा है, मुख्यमार्ग में इतनी मात्रा गिट्टी के बिखरे होने की वजह से कई बार दुर्घटना की स्थिति भी बनी। यहां की स्थिति और भी गंभीर है एक ओर गिट्टी दूसरी ओर ट्रक खड़े होने की वजह से मुख्यमार्ग एक गली की शक्ल ले चुका है।

वार्ड पार्षद ने निगम में की शिकायत परंतु नहीं हुई कार्रवाई
प्रवीर वार्ड के पार्षद महेंद्र पटेल ने वार्ड में सडक़ों पर खड़े वाहनों को लेकर निगम को एक आवेदन भी दिया था, परंतु आज तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसकी वजह से ट्रक चालकों के हौसले बढ़े हुए हैं।
महेंद्र पटेल ने बताया कि उन्होंने कई बार रोड में वाहन पार्क करने वाले लोगों की ऐसा न करने की हिदायत दी, पर उसका असर नहीं हुआ, इसलिए उन्होंने निगम को कार्रवाई के आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि निगम के द्वारा यातायात विभाग को कार्रवाई की बात कही जा रही है परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

निगम की है जवाबदारी
शहर के अंदर निगम से बिना अनुमति लिए भवन निर्माण सामग्री सडक़ पर डंप करना अवैध है। इस पर नियमानुसार नगर निगम को कार्रवाई करनी चाहिए। निगम के अधिकारी फिलहाल कोई भी कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। इससे पूर्व में कई लोगों ने संदर्भ में जनप्रतिनिधियों को शिकायत की थी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news