महासमुन्द

सोनिया को ईडी नोटिस, विरोध में कांग्रेसियों ने सरकारी दफ्तर घेरा
23-Jul-2022 3:13 PM
सोनिया को ईडी नोटिस,  विरोध में कांग्रेसियों ने सरकारी दफ्तर घेरा

रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे,राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जुलाई।
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में महासमुंद में भी शासकीय कार्यालय का कांग्रेसियों ने घेराव किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष डा.रश्मि चंद्राकर के निर्देश पर शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महासमुंद कांग्रेस भवन से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय नारे लगाते हुए पहुंचे और वहां केंद्र सरकार के खिलाफ  जमकर नारेबाजी की। तत्पश्चात एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने अपने बयान में कहा है कि खाने-पीने की वस्तुओं में जीएसटी लगाकर गरीबों के भोजन को महंगा करने वाली बीजेपी की केंद्र सरकार आम जनता का ध्यान महंगाई से भटकाने के लिए तरह-तरह का षड्यंत्र कर रही है। पूरा भारत महंगाई से परेशान है। आठ सालों में बीजेपी सरकार को स्वयं पता चल गया है, उसे देश चलाना नहीं आता। इस कारण देश की जनता को गुमराह करने के लिए एवं देश की जनता के गुस्से से बचने के लिए तरह-तरह से सरकारी तंत्र ईडी व सीबीआई जैसे संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी नेताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसके विरोध में महासमुंद कांग्रेस पार्टी ने शासकीय कार्यालय का घेराव किया। जिसमें ग्रामीण अध्यक्ष ढेलू निषाद, खिलावन साहू, रवि निषाद, जिला प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा, संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे, कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी, महामंत्री गुरमीत चावला, महामंत्री गौरव चंद्राकर, डा.तरुण साहू, पार्षद निखिलकांत साहू, राजेंद्र चंद्राकर, एल्डरमैन सुनील चंद्राकर, जावेद चौहान, योजना सिंग, राजू साहू, तुलसी साहू, संतोष चंद्राकर, कविता रानी तिवारी सेवादल, खेमराज ध्रुव, राजेंद्र कौशिक, कपिल साहू, प्रदीप चंद्राकर, गोविंद राम साहू, डागा राम साहू, हेमंत डडसेना, इमरान कुरेशी, मनोहर ठाकुर, नितेंद्र बेनर्जी, निर्मल जैन, यामुना वर्मा, दुर्गा ठाणेकर, निरंजना चंद्राकर, उमेश रावल सम्मिलित हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news