महासमुन्द

अलग-अलग जगहों से चोरी की 15 बाइक बरामद, 4 हिरासत में
23-Jul-2022 3:23 PM
अलग-अलग जगहों से चोरी की 15 बाइक बरामद, 4 हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जुलाई।
पुलिस, साइबर सेल ने शुक्रवार को जिले के अलग-अलग जगहों से चोरी की 15 बाइक जब्त कर चार आरोपियों को  गिरफ्तार किया है। आरोपित रायपुर, गरियाबंद, महासमुंद, बलौदाबाजार व ओडिशा जैसे अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर बाइक को बेचने  के फिराक में थे। साइबर सेल की टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगों एवं मोटर साइकिल चोरी की पता तलाश कर रही थी। बीते 21 जुलाई को  मुखबिर से सूचना मिली कि जोगेश्वर निषाद निवासी फिंगेश्वर गरियाबंद चोरी का मोटर साइकिल बिक्री करने के लिए बस स्टैंड महासमुंद के पास  ग्राहक तलाश कर रहा है।

सूचना पर साइबर सेल टीम एवं थाना महासमुंद की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौके पहुंचकर घेराबंदी कर  एक व्यक्ति को मोटर साइकिल सहित पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जोगेश्वर निषाद 19 निवासी बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद  होना बताया। अपने पास रखे बिना नंबर के वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। संदेह होने पर बारिकी से  पूछताछ में उन्होंने उक्त मोटर साइकिल को चोरी का होना स्वीकार किया। मोटर साइकिल जब्तकर आरोपित से पूछताछ करने पर लगभग 15 दिन  पूर्व फिंगेश्वर रिंग रोड से चोरी करना बताया।

इसी तरह 25 दिन पूर्व बरौंडा चौक महासमुंद से होंडा एक्टीवा स्कूटी बिना नम्बर चोरी, रेलवे स्टेशन से हीरो पैशन को चोरी और  नयापारा महासमुंद से एक होंडा ड्रिम युगा को, 20 दिन पूर्व दारूभठ्ठी झलप से पैशन प्रो को चोरी करना बताया। जिसे बस स्टैंड महासमुंद के यात्री प्रतीक्षालय के पीछे छिपाकर रखकर ग्राहक तलाश करना बताया।

इसी दौरान पता तलाश में जानकारी मिली कि प्रज्जावल उपाध्याय सुभाष नगर महासमुंद घर में रखे चोरी की मोटर साइकिल बिक्री करने हेतु रखा है। उक्त सूचना पर साइबर सेल टीम एवं थाना महासमुंद की टीम  ने मुखबिर की सूचना एवं उनकी निशानदेही पर उक्त व्यक्ति के घर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपित को पकड़ा। उसके घर से चोरी की पांच मोटर  साइकिल जब्त की गई। इसकी जानकारी नवपदस्थ एसपी भोजराम पटेल ने साइबर प्रभारी संजय राजपूत, कोतवाली थानेदार सिध्देश्वर प्रताप  सिंह के साथ कंट्रोल रूम में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में दी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news